नई दिल्लीः हर साल दिवाली-छठ पर यूपी-बिहार व अन्य राज्य जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार सीट नहीं मिलती. कई बार टिकट कंफर्म नहीं होता. ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए रेलवे ने पहले ही तैयारी कर ली है.
अक्टूबर और नवंबर में कई बड़े त्योहार हैं. लोग इन त्योहारों को अपने घर परिवारवालों के साथ मनाना पसंद करते हैं. लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे की ओर से इस बार 108 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें से 29 ट्रेनें उत्तर रेलवे चला रहा है. 79 ट्रेनें रेलवे के अन्य जोन से उत्तर रेलवे में आएंगी. इन ट्रेनों के कुल 2694 फेरे चलाए जाएंगे. इससे लाखों यात्रियों को त्योहार पर घर पहुंचने में सुविधा होगी. ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं. लोग इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं.
शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है. 9 अक्टूबर को दुर्गा पूजा शुरू हो रही है. बंगाल में दुर्गा पूजा का बड़ा महत्व है. बड़ी संख्या में लोग दुर्गा पूजा मनाने के लिए जाते हैं. इसके बाद 12 अक्टूबर को दशहरा है. उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व है. इसके बाद भैया दूज और 05 नवंबर से छठ का महापर्व है. पूर्वोत्तर में छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लाखों लोग इन त्योहारों को मनाने के लिए ट्रेन से घर आते जाते हैं.
जानिए किस दिन कौन सा त्योहार
03 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुआ.
09 से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जाएगा.
11 अक्टूबर को दुर्गा महानवमी और दुर्गा महाष्टमी है.
12 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा.
20 अक्टूबर को करवा चौथ व कार्तिक संकष्टी चतुर्थी का पर्व है.
29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा.
30 अक्टूबर को छोटी दीपावली, काली चौदस व हनुमान पूजा है.
31 अक्टूबर को दीपावली है, नरक चौदस है.
05 नवंबर को नहाय खाय से छठ महापर्व शुरू होगा.
03 नवंबर को भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा.
08 नवंबर तक छठ महापर्व चलेगा.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में और ज्यादा त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत दी जा सके. इस बार उत्तर रेलवे की ओर से 29 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो विभिन्न राज्यों में 693 फेरे लगाएंगी. वहीं विभिन्न राज्यों उत्तर रेलवे में आने वाली 79 ट्रेनें चलाई गई हैं, जो 2001 फेरे लगाएंगी. इस तरह कुल 108 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है. 31 नवंबर तक ट्रेनें कुल 2694 फेरे लगाएंगी.
पूर्वोत्तर के लिए सबसे अधिक ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अधिक 84 ट्रेनें पूर्वोत्तर के लिए चलाई गई हैं. इन 84 ट्रेनों के 1790 फेरे चलाए जाएंगे. जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल आदि के लोग दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ आदी का पर्व परिवार के साथ उत्साह से मना सकें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज चार घंटे के लिए बंद रहेगी ट्रेन टिकट बुकिंग
ये भी पढ़ें- त्योहारों पर 55 लाख रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाएंगे 6000 फेरे