बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कापरेन क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ ‘‘टिफिन विद दीदी‘‘ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से संवाद किया और उनकी सफलता की कहानियां भी सुनीं. बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा.
कापरेन स्थित राठौर धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि देश आज विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अटल विश्वास है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में महिलाओं का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान होगा. महिलाएं आज पंचायत से राष्ट्रपति तक नेतृत्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज लघु और कुटीर उद्योगों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन की राह पर हैं. उन्हें आगे बढ़ने के हर संभव अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अनेक प्लेटफॉर्म भी हैं. हम हर हाथ में हुनर विकसित करने के लिए कौशल विकास पर जोर देंगे. महिलाएं अपने उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए सभी प्रकार की सहायता की जाएगी.
पढ़ें: महिलाएं SHG के माध्यम से उत्पाद बनाएं, मार्केटिंग हम करेंगे : ओम बिरला
केशवरायपाटन की पूर्व विधायक चंद्रकाता मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं के लिए नए अवसरों का सजृन किया. स्पीकर बिरला ने कहा कि आज शिक्षित और अशिक्षित महिलाओं के लिए अपने पैरों पर खड़े होने के अनेक मौके हैं. महिलाओं को इनका लाभ उठाना होगा.
मंच पर सुनाई सफलता की कहानी: कार्यक्रम के दौरान अनेक महिलाओं ने मंच पर आकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उन्हें मिली सफलता की कहानी सुनाई. कपड़ा व्यापार, डेयरी, मुर्गीपालन, तेल मिल, गजक बनाने सहित कई अन्य कार्य कर महिलाएं आज अपने परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं. बिरला ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य महिलाओं को भी उनसे सीखना चाहिए.
मायजा गांव की महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन: स्पीकर बिरला ने कहा कि खेती सहित कई अन्य क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग बढ़ रहा है. ड्रोन उड़ाने के क्षेत्र में भी रोजगार की बड़ी संभावनाए हैं. मायजा गांव की कुछ महिलाओं को ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जल्द ही यहां महिलाएं ड्रोन उड़ाती नजर आएंगी.
पढ़ें: कोटा में तीन अनाथ लड़कियों की धूमधाम से हुई शादी, VVIP पहुंचे आशीर्वाद देने
कापरेन में बनेगा इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: स्पीकर बिरला ने कापरेन में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण की भी घोषणा की. बिरला ने कहा कि करीब 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं विशेष तौर पर हमारी बेटियों का लाभ मिलेगा. बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा.