ETV Bharat / state

मेयर चुनाव से पहले व‍िधानसभा अध्‍यक्ष ने MCD में मनोनीत क‍िए 14 व‍िधायक, नोट‍िफ‍िकेशन जारी - Delhi Mayor Election 2024

Delhi Mayor Election 2024: 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली मेयर के चुनाव के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 14 विधायकों को बतौर सदस्य मनोनीत कर दिया है. ये सभी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान करेंगे.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 6:11 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नामांकन दाख‍िल हो चुके हैं. चुनाव के ल‍िए 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे हाउस बुलाया गया है. एमसीडी में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी और मुख्‍य व‍िपक्षी दल बीजेपी दोनों की तरफ से नामांकन दाख‍िल क‍िये गए हैं. वहीं, द‍िल्‍ली व‍िधानसभा सच‍िवालय की ओर से एमसीडी में मनोनीत क‍िए जाने वाले 14 सदस्‍यों (व‍िधायकों) की अध‍िसूचना भी मंगलवार को जारी कर दी गई. इन सभी को मेयर-डिप्‍टी मेयर चुनाव में मतदान देने का अध‍िकार है.

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के अध्‍यक्ष रामन‍िवास गोयल के आदेश पर 14 व‍िधायकों को मनोनीत क‍िया गया है, ज‍िनमें से एक सदस्‍य बीजेपी से व‍िधायक ओम प्रकाश शर्मा शाम‍िल हैं. बाकी 13 मनोनीत व‍िधायक आम आदमी पार्टी के हैं, ज‍िनमें ए. धनवंती चंदीला, अजय दत्त, अजेश यादव, बंदना कुमारी, द‍िलीप कुमार पांडे, हाजी यूनुस, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रीत‍ि ज‍ितेंद्र तोमर, शरद कुमार चौहान, श‍िव चरण गोयल, सोम दत्त और व‍िशेष रव‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

यह भी पढ़ेंः JNU छात्र संघ ने VC को लिखा लेटर, कहा- मुफ्तखोर आप हैं, छात्र नहीं, पढ़ें पूरा मामला - JNUSU slams VC Pandit

अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है मेयर पदः इस बीच देखा जाए तो द‍िल्ली नगर निगम के कार्यकाल का यह तीसरा साल है. इस साल मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए र‍िजर्व है. 250 सदस्‍यीय एमसीडी में आम आदमी पार्टी के 134 चुने हुए पार्षद हैं, ज‍िसमें से 32 निगम पार्षद एससी समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाले हैं. न‍िगम में बीजेपी के कुल पार्षद 104 हैं. इसमें अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखने वाले 6 निगम पार्षद चुनाव जीतकर आये हैं. कांग्रेस के 9 और 3 न‍िर्दलीय पार्षद भी हैं. कांग्रेस आम आदमी पार्टी को समर्थन करेगी. जबक‍ि, एक न‍िर्दलीय पार्षद पहले से ही बीजेपी के पास है.

मेयर चुनाव पर संशयः हालांकि, इन सबके बीच द‍िल्‍ली मेयर चुनाव को लेकर अभी संशय बना हुआ है. आगामी 26 अप्रैल को चुनाव कराने के ल‍िए अभी भारत के न‍िर्वाचन आयोग से मंजूरी म‍िलना बाकी है. अगर चुनाव आयोग से मेयर चुनाव कराने की अनुमत‍ि म‍िलती है तभी 26 मई को चुनाव संभव है. चुनाव आयोग से अगर इजाजत नहीं म‍िलती है तो मेयर चुनाव के आगे टाले जाने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में टल सकता है मेयर का चुनाव, ये दो बड़ी वजह आ रही सामने - Delhi MCD Election

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नामांकन दाख‍िल हो चुके हैं. चुनाव के ल‍िए 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे हाउस बुलाया गया है. एमसीडी में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी और मुख्‍य व‍िपक्षी दल बीजेपी दोनों की तरफ से नामांकन दाख‍िल क‍िये गए हैं. वहीं, द‍िल्‍ली व‍िधानसभा सच‍िवालय की ओर से एमसीडी में मनोनीत क‍िए जाने वाले 14 सदस्‍यों (व‍िधायकों) की अध‍िसूचना भी मंगलवार को जारी कर दी गई. इन सभी को मेयर-डिप्‍टी मेयर चुनाव में मतदान देने का अध‍िकार है.

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के अध्‍यक्ष रामन‍िवास गोयल के आदेश पर 14 व‍िधायकों को मनोनीत क‍िया गया है, ज‍िनमें से एक सदस्‍य बीजेपी से व‍िधायक ओम प्रकाश शर्मा शाम‍िल हैं. बाकी 13 मनोनीत व‍िधायक आम आदमी पार्टी के हैं, ज‍िनमें ए. धनवंती चंदीला, अजय दत्त, अजेश यादव, बंदना कुमारी, द‍िलीप कुमार पांडे, हाजी यूनुस, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रीत‍ि ज‍ितेंद्र तोमर, शरद कुमार चौहान, श‍िव चरण गोयल, सोम दत्त और व‍िशेष रव‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

यह भी पढ़ेंः JNU छात्र संघ ने VC को लिखा लेटर, कहा- मुफ्तखोर आप हैं, छात्र नहीं, पढ़ें पूरा मामला - JNUSU slams VC Pandit

अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है मेयर पदः इस बीच देखा जाए तो द‍िल्ली नगर निगम के कार्यकाल का यह तीसरा साल है. इस साल मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए र‍िजर्व है. 250 सदस्‍यीय एमसीडी में आम आदमी पार्टी के 134 चुने हुए पार्षद हैं, ज‍िसमें से 32 निगम पार्षद एससी समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाले हैं. न‍िगम में बीजेपी के कुल पार्षद 104 हैं. इसमें अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखने वाले 6 निगम पार्षद चुनाव जीतकर आये हैं. कांग्रेस के 9 और 3 न‍िर्दलीय पार्षद भी हैं. कांग्रेस आम आदमी पार्टी को समर्थन करेगी. जबक‍ि, एक न‍िर्दलीय पार्षद पहले से ही बीजेपी के पास है.

मेयर चुनाव पर संशयः हालांकि, इन सबके बीच द‍िल्‍ली मेयर चुनाव को लेकर अभी संशय बना हुआ है. आगामी 26 अप्रैल को चुनाव कराने के ल‍िए अभी भारत के न‍िर्वाचन आयोग से मंजूरी म‍िलना बाकी है. अगर चुनाव आयोग से मेयर चुनाव कराने की अनुमत‍ि म‍िलती है तभी 26 मई को चुनाव संभव है. चुनाव आयोग से अगर इजाजत नहीं म‍िलती है तो मेयर चुनाव के आगे टाले जाने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में टल सकता है मेयर का चुनाव, ये दो बड़ी वजह आ रही सामने - Delhi MCD Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.