दुमकाः स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले को लेकर एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. इसके साथ ही बाकी बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी होने पर स्पीडी ट्रायल कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. इसके अलावा पीड़िता को डालसा की मदद से मुआवजा भी दिलाया जाएगा.
दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप में शामिल गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपने चारों साथियों के नाम और पता बताया है. उन सभी को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. रविवार को यह जानकारी दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के साथ साझा की. एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर पीड़िता की घड़ी बरामद की है.
एसपी ने कहा- पीड़िता को दिलाया जाएगा मुआवजाः
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि डालसा की मदद से पीड़ित स्पेनिश महिला को मुआवजा दिलाया जाएगा. इसमें पांच से दस लाख की राशि होती है. हम लोग अधिकतम राशि दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पीड़िता से उसके आगे के प्रोग्राम पर बात करेंगे. उसी अनुसार हम आगे की कार्रवाई करेंगे. बता दें कि रविवार को रांची की फॉरेंसिक जांच टीम के साथ साथ सीआईडी दुमका पहुंची थी. उन दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से घटनास्थल की बारीकी से जांच की. इसके साथ ही फॉरेंसिक जांच टीम के द्वारा मौके से कई अहम सबूत जमा किए गये. इसके अलावा कोर्ट में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पेशी के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता स्पेनिश महिला का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.
इसे भी पढे़ं- दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को पेशी के बाद भेजा जेल, 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज
इसे भी पढे़ं- स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामला: रांची से फॉरेंसिक और CID टीम पहुंची दुमका, अधिकारियों ने की घटनास्थल की जांच
इसे भी पढे़ं- स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामला: पश्चिम बंगाल से दुमका होते हुए नेपाल जा रही थी पीड़िता, सात युवकों ने दिया घटना को अंजाम