कन्नौज : कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन के बाद शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यहां पहला रोड शो किया. रोड शो रसूलाबाद विधानसभा से शुरू हुआ. जिले की तिर्वा विधानसभा में देर रात इसका समापन हुआ. तिर्वा में इंदरगढ़ तिराहे पर लगी रानी अवंतिका बाई की प्रतिमा पर समा मुखिया ने माल्यार्पण किया. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि मैं खुद आप सबसे वोट मांगने आया हूं. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमने अपनी सरकार में लैपटॉप बांटे. भाजपा ने लैपटॉप को छोटा कर मोबाइल बांट दिया.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का विकास बिल्कुल पार्ले जी के बिस्कुट की तरह है. पहले बिस्कुट का पैकेट बड़ा आता था, अब छोटा आने लगा है. डबल इंजन की सरकार वाली होर्डिंग देखी आपने. इसमें एक इंजन गायब हो गया है. दूसरा इंजन भी जब वोट पड़ेगा तो गायब हो जाएगा.
सपा मुखिया ने कहा कि बहुत दिनों बाद हम अपने लिए वोट मांगने आए हैं. ये क्षेत्र बहुत पुराना रहा है. हमको जब नेता जी पहले लाए थे हम तब से वोट मांग रहे हैं. नेता जी के कहने से हमको जनता ने पहला चुनाव जिताया. ये चौड़ी सड़कें, पुलिस को 100 नम्बर की गाड़ी, एंबुलेंस और गांव-गांव जो लैपटॉप चल रहे हैं, ये हमने दिए हैं.
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा वाले तो बड़े को छोटा करना जानते हैं. बीजेपी वालों को कुछ समझ नहीं आ रहा ये कह रहे कि संविधान बदल देंगे, लेकिन ये जो संविधान बदलने निकले हैं जनता उनकी सरकार बदल देगी.
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह आज इटावा और कानपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित