झांसी : नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट इलाके में बीजेपी की तरफदारी करने और यह कहने पर कि 'आएगा तो मोदी ही' पर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया. बार में शुरू हुई चुनावी बहस के बाद सपा समर्थकों ने युवक को बाहर खींचकर लात-घूंसों से पीटा. उसके बेहोश होने के बाद भी उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इसके बाद भी आरोपी लात से ठोकर मारते रहे. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नदी खोड़न निवासी विशाल यादव नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट के पास बार में शाम को बैठकर शराब पी रहा था. विशाल यादव ने बताया कि उसकी हमला करने वाले युवकों से कोई पहचान नहीं थी. वह अलग टेबल पर बैठा था और अपने किसी दोस्त से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान उसने कहा कि इस बार बीजेपी की ही सरकार आएगी. इस पर उन तीनों युवकों में से एक बोला कि 4 जून को तो अखिलेश ही आ रहे हैं. इसी बात को लेकर वह लोग उसे बहस करने लगे. कुछ देर बाद तीनों युवक उसको खींचकर बार से बाहर ले आए. तीनों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा. उसको बचाने एक शख्स आगे आया तो उसको भी उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे फिर से पीटने लगे. दबंगों की पिटाई से वह बेहोश हो गया. इसके बाद भी उन दबंगों उसको उठाकर जमीन पर पटक दिया.
घायल युवक ने बताया कि उसके बहनोई पुलिस में हैं और चुनाव ड्यूटी में गए हैं. शुक्रवार को उनके लौटने के बाद वह पुलिस में शिकायत करेगा. यह पूरी घटना बार में लगे सीसीटीवी में दर्ज हुई है. पिटाई करने वाले युवकों की काले रंग की स्कॉर्पियो भी सीसीटीवी में कैद हुई है. गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी बताए जा रहे हैं.