ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित, कल करेंगे नामांकन - State President Naresh Uttam Patel

सपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP State President Naresh Uttam Patel) को उम्मीदवार बनाया है. वह गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 4:45 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतार दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.

समाजवादी पार्टी ने नहीं जारी की लिस्ट : सपा जिलाध्यक्ष फतेहपुर सुरेंद्र पटेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर को पत्र लिखकर गुरुवार दो मई को सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नरेश उत्तम पटेल के नामांकन करने की जानकारी दी है. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए जाने की लिस्ट जारी नहीं की है. सपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव के लिए सिंबल जारी कर दिया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष का समाप्त हो रहा है कार्यकाल : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें दोबारा विधान परिषद नहीं भेजा, जिससे वह कुछ दिनों से नाराज बताए जा रहे थे. हालांकि, अखिलेश यादव ने उन्हें उनके गृह जनपद फतेहपुर से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. भाजपा की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार करते हुए सपा वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सपा से जुड़े नेताओं का कहना है कि अगर भाजपा बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं देती है तो सपा उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. इसके कारण अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया जा सका है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतार दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.

समाजवादी पार्टी ने नहीं जारी की लिस्ट : सपा जिलाध्यक्ष फतेहपुर सुरेंद्र पटेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर को पत्र लिखकर गुरुवार दो मई को सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नरेश उत्तम पटेल के नामांकन करने की जानकारी दी है. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए जाने की लिस्ट जारी नहीं की है. सपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव के लिए सिंबल जारी कर दिया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष का समाप्त हो रहा है कार्यकाल : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें दोबारा विधान परिषद नहीं भेजा, जिससे वह कुछ दिनों से नाराज बताए जा रहे थे. हालांकि, अखिलेश यादव ने उन्हें उनके गृह जनपद फतेहपुर से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. भाजपा की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार करते हुए सपा वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सपा से जुड़े नेताओं का कहना है कि अगर भाजपा बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं देती है तो सपा उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. इसके कारण अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया जा सका है.

यह भी पढ़ें : यूपी में चौथे चरण की स्थिति साफ; 13 सीट पर 130 प्रत्याशी, 13 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : उन्नाव लोकसभा सीट का अनोखा रिकॉर्ड; 1996 में लड़े थे 52 प्रत्याशी, 51 की हुई थी जमानत जब्त - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.