ETV Bharat / state

रीवा में सपा नेता मनोज यादव का तंज, केंद्र और राज्य में रंगा बिल्ला की सरकार - SP Leader Manoj Yadav Slam BJP govt

रीवा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर खूब निशाना साधा और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. वहीं, उन्होंने 2028 में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया.

CLAIMED FORM SP GOVERNMENT IN MP
समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का किया दावा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 10:44 PM IST

रीवा: मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष 6 दिवसीय विंध्य के दौरे पर हैं. रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव रीवा के राज निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और केंद्र सहित मध्य प्रदेश की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि "ये डबल इंजन की सरकार नहीं यह तो रंगा बिल्ला की सरकार है. पिछले 20 सालो से यहां पर बीजेपी का कब्जा है. यहां पर घोटाले पर घोटाले हुए जा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य से बीमारू राज्य बनाकर कंगाल कर दिया है."

2028 में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया (ETV Bharat)

केंद्र और प्रदेश की राज्य सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह उनका रीवा में प्रथम आगमन है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा कर्ज वाला राज्य बन गया है. यहां पर नर्सिंग घोटाला हुआ, व्यापमं घोटाला हुआ, मध्य प्रदेश अब सबसे ज्यादा घोटाले वाला राज्य बन गया है. कटनी में हुए आदिवासी के साथ घटना सहित सीधी पेशाब कांड और अन्य कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "जरूरत पड़ी तो आदिवासियों के लिए हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई के लिए तैयार हैं." उन्होंने मांग की है कि मध्य प्रदेश में पिछड़ों के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाए.'

ये भी पढ़ें:

एमपी पर मेहरबान मोदी सरकार, 200 में से 50 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें हो सकती हैं एमपी के नाम

ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में लापरवाही पड़ी भारी, शिवपुरी में मोहन सरकार का जबरदस्त एक्शन

2028 में सरकार बनाने का किया दावा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी का पहला राज्य होगा. जिसमें पूरा फोकस जमीनी स्तर पर होगा. समाजवादी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया गया है. समाजवादी पार्टी और समाजवादी लोग देश की तीसरी ताकत है. मध्य प्रदेश में भी तीसरी ताकत खड़ी करने के लिए नई ऊर्जा के साथ मैदान पर हैं. 2028 में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की तैयारी है.

रीवा: मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष 6 दिवसीय विंध्य के दौरे पर हैं. रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव रीवा के राज निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और केंद्र सहित मध्य प्रदेश की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि "ये डबल इंजन की सरकार नहीं यह तो रंगा बिल्ला की सरकार है. पिछले 20 सालो से यहां पर बीजेपी का कब्जा है. यहां पर घोटाले पर घोटाले हुए जा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य से बीमारू राज्य बनाकर कंगाल कर दिया है."

2028 में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया (ETV Bharat)

केंद्र और प्रदेश की राज्य सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह उनका रीवा में प्रथम आगमन है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा कर्ज वाला राज्य बन गया है. यहां पर नर्सिंग घोटाला हुआ, व्यापमं घोटाला हुआ, मध्य प्रदेश अब सबसे ज्यादा घोटाले वाला राज्य बन गया है. कटनी में हुए आदिवासी के साथ घटना सहित सीधी पेशाब कांड और अन्य कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "जरूरत पड़ी तो आदिवासियों के लिए हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई के लिए तैयार हैं." उन्होंने मांग की है कि मध्य प्रदेश में पिछड़ों के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाए.'

ये भी पढ़ें:

एमपी पर मेहरबान मोदी सरकार, 200 में से 50 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें हो सकती हैं एमपी के नाम

ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में लापरवाही पड़ी भारी, शिवपुरी में मोहन सरकार का जबरदस्त एक्शन

2028 में सरकार बनाने का किया दावा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी का पहला राज्य होगा. जिसमें पूरा फोकस जमीनी स्तर पर होगा. समाजवादी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया गया है. समाजवादी पार्टी और समाजवादी लोग देश की तीसरी ताकत है. मध्य प्रदेश में भी तीसरी ताकत खड़ी करने के लिए नई ऊर्जा के साथ मैदान पर हैं. 2028 में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की तैयारी है.

Last Updated : Jul 21, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.