लखनऊ: जब से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई है. कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को सपा से नई मुश्किलें मिल सकती है. सपा प्रमुख ने न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी शर्त रख दी है. जिसका समाधान निकालने के बाद ही अखिलेश ने राहुल के साथ यात्रा में जुड़ने की बात कही.
-
"अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 19, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ pic.twitter.com/ZDNrSa8o9I
सीट शेयरिंग के बाद ही न्याय यात्रा से जुड़ेंगे सपा प्रमुख: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीटों पर बंटवारे की बातचीत फाइनल होने के बाद ही समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने का काम करेगी.
सीट बंटवारे पर कांग्रेस-सपा में चल रही बात: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है. प्रत्याशियों की सूची के साथ हर स्तर पर बातचीत चल रही है. उम्मीद है जल्द ही सीटों के बंटवारे पर बातचीत हो जाएगी. इसके बाद समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याया यात्रा में शामिल होगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे अखिलेश: वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी जमकर निशाना साधा है. स्वामी की तरफ से दिए गए इस्तीफा और नाराजगी पर अखिलेश ने कहा कि लाभ लेने के लिए हर कोई आता है, लेकिन मौके पर कौन टिकता है.