ETV Bharat / state

लगातार तीसरी बार मंडी की कमान महिला आईपीएस अधिकारी के हाथों में, एसपी साक्षी वर्मा संभालेगी जिम्मा

SP Sakshi Verma Transferred to Mandi: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जिसमें 19 आईएसएस व 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले व 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया है. इसी के तहत मंडी जिले की कमान एक बार फिर महिला आईपीएस के हाथों में आई है. अब से मंडी की नई एसपी साक्षी वर्मा होंगी.

SP Sakshi Verma Transferred to Mandi
SP Sakshi Verma Transferred to Mandi
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:25 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की कानून व्यवस्था की कमान एक बार फिर महिला आईपीएस के हाथों में होने वाली है. हिमाचल प्रदेश में सुकविंदर सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जिसके तहत मंडी की एसपी सौम्या सांबशिवन को डीआईजी प्रोमोट कर पुलिस ट्रेनिग सेंटर कांगड़ा डरोह में प्रिंसिपल लगाया गया है. वहीं, कुल्लू जिले में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे रही साक्षी वर्मा को मंडी जिले का जिम्मा सौंपा गया है.

महिला IPS के हाथ मंडी की कमान: साक्षी वर्मा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है और कुल्लू से पूर्व किन्नौर जिले में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. एसपी बनने से पहले साक्षी वर्मा मंडी जिले के सुंदरनगर में प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी व शिमला में एसएसपी भी रह चुकी हैं. मंडी जिले को तीसरी बार यह सौभाग्य मिला है जब एक महिला आईपीएस अधिकारी के हाथों में कानूनी व्यवस्था की कमान होगी. सौम्या सांबशिवन से पूर्व आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री मंडी जिले में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

पंजाब की रहने वाली है साक्षी वर्मा: साक्षी वर्मा मूलतः पंजाब के राजपुरा की रहने वाली हैं. 28 साल की उम्र में अपने चौथे प्रयास में साक्षी वर्मा ने यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम क्रैक कर लिया था और आईपीएस अधिकारी बनी. शिमला में बतौर एसएसपी रहते हुए साक्षी वर्मा ने नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों की की नाम में दम कर दिया था. नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इन्हें पूरे प्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले: गौरतलब है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनावों से पूर्व बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है. जिसमें सरकार ने 19 आईएसएस व 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इसके साथ ही 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट भी किया है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को स्पेशल सेक्रेटरी पावर लगाया गया है. वहीं, अब डीसी चंबा अपूर्व देवगन मंडी जिले की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने किया 19 आईएएस का तबादला, सीएम सुक्खू ने अमरजीत सिंह को दी हमीरपुर की कमान

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की कानून व्यवस्था की कमान एक बार फिर महिला आईपीएस के हाथों में होने वाली है. हिमाचल प्रदेश में सुकविंदर सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जिसके तहत मंडी की एसपी सौम्या सांबशिवन को डीआईजी प्रोमोट कर पुलिस ट्रेनिग सेंटर कांगड़ा डरोह में प्रिंसिपल लगाया गया है. वहीं, कुल्लू जिले में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे रही साक्षी वर्मा को मंडी जिले का जिम्मा सौंपा गया है.

महिला IPS के हाथ मंडी की कमान: साक्षी वर्मा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है और कुल्लू से पूर्व किन्नौर जिले में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. एसपी बनने से पहले साक्षी वर्मा मंडी जिले के सुंदरनगर में प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी व शिमला में एसएसपी भी रह चुकी हैं. मंडी जिले को तीसरी बार यह सौभाग्य मिला है जब एक महिला आईपीएस अधिकारी के हाथों में कानूनी व्यवस्था की कमान होगी. सौम्या सांबशिवन से पूर्व आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री मंडी जिले में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

पंजाब की रहने वाली है साक्षी वर्मा: साक्षी वर्मा मूलतः पंजाब के राजपुरा की रहने वाली हैं. 28 साल की उम्र में अपने चौथे प्रयास में साक्षी वर्मा ने यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम क्रैक कर लिया था और आईपीएस अधिकारी बनी. शिमला में बतौर एसएसपी रहते हुए साक्षी वर्मा ने नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों की की नाम में दम कर दिया था. नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इन्हें पूरे प्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले: गौरतलब है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनावों से पूर्व बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है. जिसमें सरकार ने 19 आईएसएस व 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इसके साथ ही 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट भी किया है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को स्पेशल सेक्रेटरी पावर लगाया गया है. वहीं, अब डीसी चंबा अपूर्व देवगन मंडी जिले की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने किया 19 आईएएस का तबादला, सीएम सुक्खू ने अमरजीत सिंह को दी हमीरपुर की कमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.