कानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के चौथे चरण यानी 13 मई को कानपुर देहात में मतदान होगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कानपुर देहात के दौरे पर पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने कनोज लोकसभा सीट के कानपुर देहात की रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के इलाके में रोड शो किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि लोकसभा कन्नौज से अखिलेश यादव स्वयं प्रत्याशी है.
4 जून को पूरे देश से बीजेपी का सफाया
इस दौरान सपा मुखिया ने अपने लिए जनता से वोट मांगे. साथ ही बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर निशाना साधा. कहा कि जनता यूपी के योगी सरकार व देश की मोदी सरकार से ऊब गई है. इससे बीजेपी घबरा गई है. उन्होंने कहा कि 4 जून को पूरे देश से बीजेपी का सफाया हो रहा है.
बीजेपी घबरा गई गई है
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी वोट खुलने से पहले घबरा गई है. इस चुनाव के सातवें चरण आते-आते बीजेपी ये जान जाएगी की वो बुरी तरह से हार रहे है, क्योंकि देश की जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का सफाया होना तय है. किसान, बेरोजगार युवा, आम लोग, इनसे बहुत परेशान है. बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को जनता इस बार हराने जा रही है.