ETV Bharat / state

कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- नीतीश कुमार एनडीए में शामिल नहीं होंगे

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज (SP President Akhilesh Yadav in Kannauj) पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 9:01 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 10:54 PM IST

कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस

कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. अखिलेश यादव ने फकीरे पुरवा गांव से पीडीए चौपाल (PDA Chaupal in Kannauj) की शुरुआत की. चौपाल के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कन्नौज के विकास को बर्बाद कर दिया. सरकार महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करती है. देश के भाईचारे को तोड़ रही है.

यहां पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जाकर ममता बनर्जी को मनाना चाहिए. बिहार में नितीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की संभावना के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि नितीश कुमार कही नहीं जाएंगे. यूपी में गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीत के आधार पर गठबंधन होगा. रोजगार पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के नौजवान नौकरी के लिए इजरायल जा रहे है. यूपी में वह भूख से मरेंगे और इजरायल में बम से मरेंगे.

कन्नौज में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश की खुशहाली के लिए देश की तरक्की के लिए और देश के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा जनता के साथ हैं. जब भी समाजवादियों को मौका मिला, चाहे नेताजी हों या हम हों. समाजवादी नेताओं ने देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया. चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो, चाहे शिक्षा क्षेत्र हो. कन्नौआदर्श जिला बने और अपना खोया हुआ इतिहास कैसे बनाएं, उसा दिशा में समाजवादी पार्टी की सरकार में इस जिले के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे.

उन्होंने कहा कि आज जिस गांव में गया, उस गांव में कभी पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम साहब आए थे. उन्होंने सौर ऊर्जा से गांव को बिजली देने का जो इंतजाम किया था. बिजली मिल रही थी. आज बिजली मिलना बंद हो गई और इस सरकार ने उसे कारखाने को चलाया भी नहीं. यहां उमर्दा में पराग का एक मिल्क प्लांट लगाया था. इस काऊ मिल्क प्लांट से गाय के दूध के उत्पादन से पशु पालकों को फायदा होता था. वह मिल्क प्लांट भी बंद कर दिया. जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में हम लोग हैं. यहां टीचिंग स्टाफ और आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं.

अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में ऐतिहासिक महगाई है. इस सरकार में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी है. यह सब जानते हैं कि इस सरकार में चौतरफा भ्रष्टाचार चल रहा है. देश के सौहार्द मिटाने की साजिश भी चल रही है. देश की एकता के ताने बाने को तोड़ने का काम हो रहा है. गरीब अपने को ठगा महसूस कर रहा है. किसान को उसकी मेहनत के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. मजदूर को भी वाजिब मजदूरी नहीं मिल पा रही. रोजगार पाने के लिए नौजवान भटक रहे हैं. सुना है इजराइल में युद्ध चल रहा है. वहां के लिए सरकार भर्ती करा रही है. अगर यहां भूख से मर रहे हो, तो वहां जाकर बम से मर जाओ.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप सड़क पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सरकार का सांड मार डालेगा. जनता ने पीडीए (Progressive Democratic Alliance) के साथ रहेने का मन बना लिया है. पीडीए ही एनडीए को हराएगा. हमारी सरकार आयी तो अग्नि वीर व्यवस्था खत्म की जाएगी और फौज में पहले की तरह भर्ती की जाएगी.


नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के लिए क्या बोले अखिलेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी के पास जाकर उनको मनाना चाहिए. यूपी में गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीत के आधार पर गठबंधन होगा.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में बड़ा सवाल: क्या अयोध्या की तरह 355 साल पुराने इस विवाद का अब होगा अंत? जानें अब तक क्या कुछ हुआ

कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस

कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. अखिलेश यादव ने फकीरे पुरवा गांव से पीडीए चौपाल (PDA Chaupal in Kannauj) की शुरुआत की. चौपाल के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कन्नौज के विकास को बर्बाद कर दिया. सरकार महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करती है. देश के भाईचारे को तोड़ रही है.

यहां पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जाकर ममता बनर्जी को मनाना चाहिए. बिहार में नितीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की संभावना के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि नितीश कुमार कही नहीं जाएंगे. यूपी में गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीत के आधार पर गठबंधन होगा. रोजगार पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के नौजवान नौकरी के लिए इजरायल जा रहे है. यूपी में वह भूख से मरेंगे और इजरायल में बम से मरेंगे.

कन्नौज में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश की खुशहाली के लिए देश की तरक्की के लिए और देश के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा जनता के साथ हैं. जब भी समाजवादियों को मौका मिला, चाहे नेताजी हों या हम हों. समाजवादी नेताओं ने देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया. चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो, चाहे शिक्षा क्षेत्र हो. कन्नौआदर्श जिला बने और अपना खोया हुआ इतिहास कैसे बनाएं, उसा दिशा में समाजवादी पार्टी की सरकार में इस जिले के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे.

उन्होंने कहा कि आज जिस गांव में गया, उस गांव में कभी पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम साहब आए थे. उन्होंने सौर ऊर्जा से गांव को बिजली देने का जो इंतजाम किया था. बिजली मिल रही थी. आज बिजली मिलना बंद हो गई और इस सरकार ने उसे कारखाने को चलाया भी नहीं. यहां उमर्दा में पराग का एक मिल्क प्लांट लगाया था. इस काऊ मिल्क प्लांट से गाय के दूध के उत्पादन से पशु पालकों को फायदा होता था. वह मिल्क प्लांट भी बंद कर दिया. जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में हम लोग हैं. यहां टीचिंग स्टाफ और आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं.

अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में ऐतिहासिक महगाई है. इस सरकार में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी है. यह सब जानते हैं कि इस सरकार में चौतरफा भ्रष्टाचार चल रहा है. देश के सौहार्द मिटाने की साजिश भी चल रही है. देश की एकता के ताने बाने को तोड़ने का काम हो रहा है. गरीब अपने को ठगा महसूस कर रहा है. किसान को उसकी मेहनत के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. मजदूर को भी वाजिब मजदूरी नहीं मिल पा रही. रोजगार पाने के लिए नौजवान भटक रहे हैं. सुना है इजराइल में युद्ध चल रहा है. वहां के लिए सरकार भर्ती करा रही है. अगर यहां भूख से मर रहे हो, तो वहां जाकर बम से मर जाओ.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप सड़क पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सरकार का सांड मार डालेगा. जनता ने पीडीए (Progressive Democratic Alliance) के साथ रहेने का मन बना लिया है. पीडीए ही एनडीए को हराएगा. हमारी सरकार आयी तो अग्नि वीर व्यवस्था खत्म की जाएगी और फौज में पहले की तरह भर्ती की जाएगी.


नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के लिए क्या बोले अखिलेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी के पास जाकर उनको मनाना चाहिए. यूपी में गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीत के आधार पर गठबंधन होगा.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में बड़ा सवाल: क्या अयोध्या की तरह 355 साल पुराने इस विवाद का अब होगा अंत? जानें अब तक क्या कुछ हुआ

Last Updated : Jan 26, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.