शिमला/मुरादाबाद: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने का मामला गर्माया हुआ है. एसपी बद्दी बीते 7 नवंबर को अपने सरकारी आवास को छोड़कर अपने घर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के लिए निकली थीं. एसपी को छुट्टी पर गए हुए 3 हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है. इस दौरान एसपी कुल 2 बार अपनी छुट्टी को बढ़ा चुकी हैं. वर्तमान में उन्होंने 5 दिसंबर तक अपनी छुट्टी बढ़ाई है. आईपीएस इल्मा अफरोज छुट्टी पर क्यों गईं, इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों और मीडिया तक में सुर्खियां बन चुकी हैं.
छुट्टी पर जाने के बाद पहला बयान
वहीं छुट्टी पर जाने के बाद IPS इल्मा अफरोजा का पहला बयान आया है. दरअसल इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी गांव से हैं. बीते दिनों वो मुरादाबाद के एक शिक्षण संस्थान में पहुंची थीं. मंच से बोलते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है. जहां उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित किया और बद्दी में एसपी रहते हुए अपने अनुभव साझा किए.
ये भी पढ़ें: जानें हाईकोर्ट ने क्यों कहा- बिना अदालत की स्पष्ट अनुमति के न किया जाए एसपी बद्दी इल्मा अफरोज का तबादला |
इल्मा अफोरज ने कहा, "मैंने एसपी बद्दी के तौर पर दिल लगाकर और मेहनत से काम किया. नशा तस्करी के खिलाफ शिकंजा कसा. नशा तस्कर युवाओं को नशे के इंजेक्शन देते थे. ऐसे नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया और युवाओं को नशे से बचाया. मैंने बद्दी में जाकर खनन माफिया पर भी लगाम कसी और सत्य निष्ठा से अपनी जिम्मेवारी निभाई".
शाम को बच्चों को पढ़ाया
इल्मा अफरोज गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. अपने इस अनुभव को भी उन्होंने साझा करते हुए बताया "मैंने एसपी ऑफिस में आस-पास के झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों को बुलाया और उन्हें पढ़ाया. बच्चे शाम को आकर एसपी ऑफिस में खेलने और पढ़ने लगे. एसपी ने बद्दी में देखा था कि कुछ प्रवासी बच्चे थे जो स्कूल नहीं जाते थे. ऐसे में एसपी ने खुद से प्रवासी बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा उठाया."
फिलहाल क्यों सुर्खियों में हैं इल्मा अफरोज ?
गौरतलब है कि नवंबर के पहले हफ्ते में ही अचानक छुट्टी पर जाने के कारण वो सुर्खियों में आ गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान काट दिया था जिसका इस्तेमाल खनन गतिविधियों में हो रहा था. जिसकी शिकायत होने के बाद वो छुट्टी पर चली गईं. 7 नवंबर को शिमला में प्रदेशभर के डीसी और एसपी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद इल्मा अफरोज छुट्टी पर चली गई थीं.
इससे पहले सितंबर महीने में हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने एसपी बद्दी इल्मा अफरोज के तबादले पर रोक लगा दी थी. हाइकोर्ट ने बद्दी के तहत आने वाले पुलिस स्टेशनों के कामकाज में गंभीर गड़बड़ियां पाई थी और मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के आदेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के तहत पुलिस जिला बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज का तबादला हाईकोर्ट की स्पष्ट अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा.
एसपी की छुट्टी पर हिमाचल सरकार की सफाई
बद्दी एसपी इल्मा अफरोज के अचानक से छुट्टी पर जाने से सरकार चारों तरफ से सवालों से घिर गई थी. इस पर सरकारी प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि छुट्टी पर जाने से पहले अफरोज अपनी माता के साथ मुख्यमंत्री के साथ शिमला में मिली थीं. उन्होंने अपनी मां की तबियत ठीक नहीं होने का हवाला देकर छुट्टी पर जाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का आदेश, बिना अदालत की स्पष्ट अनुमति के न किया जाए एसपी बद्दी इल्मा अफरोज का तबादला, जानिए क्या है मामला
ये भी पढ़ें: अभी ड्यूटी पर नहीं लौटेंगी एसपी इल्मा अफरोज, इस दिन तक फिर बढ़ाई छुट्टी