कोरिया : पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स बच्चों का सम्मान किया. पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस हाल में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कोरिया जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को एसपी कोरिया ने प्रशस्ति पत्र सौंपा.इस दौरान एसपी ने कहा कि दसवीं और बारहवीं की कक्षा छात्र जीवन का बड़ा पड़ाव है. विशेषकर 12वीं के बाद जीवन की दशा और दिशा निर्धारित हो जाती है, अच्छा अंक लाना एक शुभ शुरुआत है. यात्रा का प्रारंभ है, अंत नहीं. देश के भावी कर्णधार आप युवा छात्र ही हैं. आगे पुलिस अधीक्षक ने उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे विद्यार्थी होने के 5 लक्षणों के बारे में बच्चों को एक संस्कृत श्लोक से बताया कि "काकचेष्टा बकोध्यानं श्वाननिद्रा तथैव च, अल्पहारी गृहत्यागी विद्यार्थी पंचलक्षणम्
किन छात्रों ने मारी बाजी ?: आपको बता दें कि जिले में 10वीं की परीक्षा में आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल कोरिया के सिद्धांत सिंह ने 97 फीसदी अंक हासिल करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं आदर्श शिशु विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल पांडव पारा के मोहम्मद शाहजहां हुसैन और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रनई के अजय कुमार ने 95.67% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल पीपरडांड बैकुंठपुर की साक्षी राजवाड़े ने 95.33% अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. जिला कोरिया के 12वीं की परीक्षा में शकुंतला सरस्वती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कोरिया के आशुतोष, शासकीय मॉडल रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के तेजप्रताप राजवाड़े ने 93.60% अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
कक्षा दसवीं में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन : शासकीय मॉडल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कोरिया की रागनी कश्यप पिता सलिकराम ने 92.60% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.वहीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रनई की अनिशा साहू पिता दिनेश साहू ने 92.40% अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया है. इसी प्रकार जिले के बहुत से विद्यार्थियों ने अपनी बोर्ड की परीक्षा में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसमें कक्षा 10 वीं में जिक्र तबरेज 95.17%, रिया भगत 95%, ललिता ने 94.83%, नूरी शबा और अंजली प्रधान ने 94.50% हासिल किया है. वहीं मीनाक्षी साहू, संजना कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा ने 94.33% अंक हासिल किया है. मोनिशा साहू, जुगुन 93.50%, मधु राजवाड़े , स्नेहा नाविक, प्रतिभा राजवाड़े ने 93.33% अंक अर्जित कर प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया है.जिले भर में 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिद्धांत ने बड़े होकर साइंटिस्ट बनना बताया, वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शाहजहां ने मेडिकल फील्ड में आगे बढ़कर डॉक्टर बनने का लक्ष्य बनाया है.
12वीं में छात्रों का प्रदर्शन : कक्षा 12वीं में मानसी पांडेय ने 90.60%, प्रियंका लकड़ा, शिव कुमारी ने 90.20%, तुषार कुमार सोनी ने 90% अंक हासिल किया है. इसी प्रकार राम सागर ने 89.60%, प्रीति साय ने 89.40%, उमानाथ राजवाड़े ने 88.80%, रजनी सोनी, जनक राम ने 88.60% अंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है.12वीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले आशुतोष ने डॉक्टर एवं तेजप्रताप ने NDA के तहत आर्मी ऑफिसर बनना बताया है.वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली रागनी ने बैंक मैनेजर का लक्ष्य बनाया है. सभी होनहार विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.