अम्बेडकर नगर: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सियासत सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में जिले में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द वर्मा और ब्लाक प्रमुख देविका वर्मा ने सपा से त्याग पत्र देकर बुधवार को भाजपा ज्वाइन कर लिया है. दोनों ही नेता पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा के बेहद करीबी हैं.
सपा विधायक के करीबी हैं आनन्द वर्मा
बता दें कि आनन्द वर्मा की पत्नी देविका वर्मा अकबरपुर ब्लाक की ब्लाक प्रमुख हैं. आनन्द वर्मा एक बार कटेहरी से ब्लाक प्रमुखी का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. आनन्द वर्मा सपा से अकबरपुर नगरपालिका का चुनाव अपनी मां को लड़ाया था लेकिन वहां भी शिकस्त मिली थी.
दल बदल में माहिर हैं आनन्द वर्मा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में लखनऊ में भाजपा का झंडा थामने वाले आनन्द वर्मा दल बदल में माहिर हैं. 2012 के पहले तत्कालीन बसपा सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और अब समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्यशी लाल जी वर्मा के बेहद नजदीक थे. बाद में ये सपा नेता राम मूर्ति वर्मा के करीबी बन गए. लेकिन सपा सरकार के दौरान ही एक बार फिर बसपा में शामिल हो गए और कटेहरी ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लड़ा. आनन्द वर्मा ज्यादा दिनों तक हाथी की सवारी न कर सके और नगर पालिका चुनाव के ठीक पहले सपा में शामिल हो गए और अपनी मां को चेयरमैन का चुनाव लड़ा दिया. समाजवादी पार्टी से आनन्द वर्मा की पत्नी ब्लाक प्रमुख बनी लेकिन अब सपा को भी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं.