पलामूः जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाका मनातू में फुटबॉल टीम बन कर तैयार हो गयी है. नक्सल एवं पोस्ता की खेती से प्रभावित इलाके के युवाओं को फुटबॉलर बनाने के लिए पलामू पुलिस ने पहल की है. पुलिस युवाओं को मुख्य धारा में शामिल रहने के लिए और विभिन्न तरह के बहाली में शारीरिक क्षमता के विकास के लिए फुटबॉल टीम तैयार की है.
मनातू के इलाके में आधा दर्जन फुटबॉल टीम तैयार की गयी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी टीमों के बीच मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच अतिनक्सल प्रभावित माने जाने वाला भीतडीहा और गावी के बीच खेला गया. फाइनल मैच में भीतडीहा 2-0 से विजय हुई. इस मैच में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पलामू एसपी एसपी रीष्मा रमेशन मौके पर मौजूद रहीं.
#पलामू
— Palamu Police (@policepalamau) August 15, 2024
**मनातू में पलामू पुलिस द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच: भीतडीहा की टीम विजयी**
स्थानीय खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पलामू पुलिस द्वारा मनातू में आयोजित फुटबॉल मैच में भीतडीहा की टीम ने गावी की 1/3@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DC_Palamu @DIGPalamau pic.twitter.com/swsVXb6gRN
इस मौके पर संबोधित करते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण तैयार कर रही है. युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है और फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. युवाओं का शारीरिक क्षमता का विकास होगा और वह सेना पुलिस समेत अन्य बहालियों के लिए फिट रहेंगे. मनातू का इलाका पोस्ता की खेती के लिए चर्चित रहा है लेकिन अब यह इलाका धीरे-धीरे बदल रहा है. लोग जागरूक हो रहे है, नई पीढ़ी सब कुछ समझने लगी है.
इस मौके पर लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उराव समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. मनातू इलाके में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर पहल कर रही है, इसी कड़ी में फुटबॉल टीम बनाया गया है. फुटबॉल टीम को पलामू हर सभी तरीके से मदद कर रही है. मनातू का इलाका बिहार सीमा से सटा हुआ है. इस इलाके में फुटबॉल काफी चर्चित खेल रहा है.
इसे भी पढ़ें- नक्सल इलाके के युवाओं के फुटबॉलर बनाने की पहल! पुलिस की नौकरी के लिए फिट रखने की पहल - Football in Naxal area
इसे भी पढ़ें- जिस स्कूल को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ाया था उसी में बच्चों को पढ़ा रहे हैं थाना प्रभारी, बच्चों में उत्साह
इसे भी पढ़ें- सारथी बन युवाओं को राह दिखा रहे दारोगा, युवा सोच को दे रहे हैं नया आयाम! - Police officers teaching youths