ETV Bharat / state

पलामू एसपी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, नक्सल प्रभावित मनातू के युवाओं की है फुटबॉल टीम - FOOTBALL TEAM OF MANATU

SP encouraged players in football tournament of Manatu. पलामू के नक्सल और पोस्ता की खेती से प्रभावित इलाके में युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. ये प्रयास अब रंग ला रहा है. इसको लेकर यहां के युवाओं की बनी फुटबॉल टीम का जिला एसपी ने हौसला बढ़ाया.

SP encouraged players in football tournament of Manatu in Palamu
फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ पलामू एसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 10:01 PM IST

पलामूः जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाका मनातू में फुटबॉल टीम बन कर तैयार हो गयी है. नक्सल एवं पोस्ता की खेती से प्रभावित इलाके के युवाओं को फुटबॉलर बनाने के लिए पलामू पुलिस ने पहल की है. पुलिस युवाओं को मुख्य धारा में शामिल रहने के लिए और विभिन्न तरह के बहाली में शारीरिक क्षमता के विकास के लिए फुटबॉल टीम तैयार की है.

एसपी ने मनातू के फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला (ETV Bharat)

मनातू के इलाके में आधा दर्जन फुटबॉल टीम तैयार की गयी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी टीमों के बीच मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच अतिनक्सल प्रभावित माने जाने वाला भीतडीहा और गावी के बीच खेला गया. फाइनल मैच में भीतडीहा 2-0 से विजय हुई. इस मैच में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पलामू एसपी एसपी रीष्मा रमेशन मौके पर मौजूद रहीं.

इस मौके पर संबोधित करते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण तैयार कर रही है. युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है और फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. युवाओं का शारीरिक क्षमता का विकास होगा और वह सेना पुलिस समेत अन्य बहालियों के लिए फिट रहेंगे. मनातू का इलाका पोस्ता की खेती के लिए चर्चित रहा है लेकिन अब यह इलाका धीरे-धीरे बदल रहा है. लोग जागरूक हो रहे है, नई पीढ़ी सब कुछ समझने लगी है.

इस मौके पर लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उराव समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. मनातू इलाके में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर पहल कर रही है, इसी कड़ी में फुटबॉल टीम बनाया गया है. फुटबॉल टीम को पलामू हर सभी तरीके से मदद कर रही है. मनातू का इलाका बिहार सीमा से सटा हुआ है. इस इलाके में फुटबॉल काफी चर्चित खेल रहा है.

इसे भी पढ़ें- नक्सल इलाके के युवाओं के फुटबॉलर बनाने की पहल! पुलिस की नौकरी के लिए फिट रखने की पहल - Football in Naxal area

इसे भी पढ़ें- जिस स्कूल को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ाया था उसी में बच्चों को पढ़ा रहे हैं थाना प्रभारी, बच्चों में उत्साह

इसे भी पढ़ें- सारथी बन युवाओं को राह दिखा रहे दारोगा, युवा सोच को दे रहे हैं नया आयाम! - Police officers teaching youths

पलामूः जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाका मनातू में फुटबॉल टीम बन कर तैयार हो गयी है. नक्सल एवं पोस्ता की खेती से प्रभावित इलाके के युवाओं को फुटबॉलर बनाने के लिए पलामू पुलिस ने पहल की है. पुलिस युवाओं को मुख्य धारा में शामिल रहने के लिए और विभिन्न तरह के बहाली में शारीरिक क्षमता के विकास के लिए फुटबॉल टीम तैयार की है.

एसपी ने मनातू के फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला (ETV Bharat)

मनातू के इलाके में आधा दर्जन फुटबॉल टीम तैयार की गयी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी टीमों के बीच मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच अतिनक्सल प्रभावित माने जाने वाला भीतडीहा और गावी के बीच खेला गया. फाइनल मैच में भीतडीहा 2-0 से विजय हुई. इस मैच में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पलामू एसपी एसपी रीष्मा रमेशन मौके पर मौजूद रहीं.

इस मौके पर संबोधित करते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण तैयार कर रही है. युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है और फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. युवाओं का शारीरिक क्षमता का विकास होगा और वह सेना पुलिस समेत अन्य बहालियों के लिए फिट रहेंगे. मनातू का इलाका पोस्ता की खेती के लिए चर्चित रहा है लेकिन अब यह इलाका धीरे-धीरे बदल रहा है. लोग जागरूक हो रहे है, नई पीढ़ी सब कुछ समझने लगी है.

इस मौके पर लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उराव समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. मनातू इलाके में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर पहल कर रही है, इसी कड़ी में फुटबॉल टीम बनाया गया है. फुटबॉल टीम को पलामू हर सभी तरीके से मदद कर रही है. मनातू का इलाका बिहार सीमा से सटा हुआ है. इस इलाके में फुटबॉल काफी चर्चित खेल रहा है.

इसे भी पढ़ें- नक्सल इलाके के युवाओं के फुटबॉलर बनाने की पहल! पुलिस की नौकरी के लिए फिट रखने की पहल - Football in Naxal area

इसे भी पढ़ें- जिस स्कूल को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ाया था उसी में बच्चों को पढ़ा रहे हैं थाना प्रभारी, बच्चों में उत्साह

इसे भी पढ़ें- सारथी बन युवाओं को राह दिखा रहे दारोगा, युवा सोच को दे रहे हैं नया आयाम! - Police officers teaching youths

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.