ETV Bharat / state

देखिए, 'श्वान स्वतंत्र विचरण स्थली', अखिलेश यादव का सीएम योगी के आज इटावा दौरे से पहले निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ आज इटावा के दौरे पर रहेंगे. यहां वह जिले में 500 बेड स्पेशियलिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. साथ ही आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.

े्िु
े्िु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 11:58 AM IST

इटावाः सीएम योगी आदित्यनाथ आज इटावा के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वह जिले में 500 बेड स्पेशियलिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. साथ ही आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि ये है सपा के काल में शुरू हुआ, सैफई का ‘500 बेड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ जो भाजपा के पिछले 7 सालों के नकारात्मक राज में पूरी तरह फिनिश होने, मशीनें लगने, विभागों के बनने, डॉक्टरों के एपांइटमेंट होने के इंतज़ार में आज भी है. सुना है इस आधे-अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ से आ रहे हैं. आशा है शासन-प्रशासन मिलकर कम-से-कम इतना इंतज़ाम तो करेगा ही कि ये परिसर मनुष्य के इलाज करने लायक स्थान दिखाई दे क्योंकि अभी तो ये ‘श्वान स्वतंत्र विचरण स्थली’ अधिक लग रहा है.

भाजपा को दूसरों के शुरू किये गये काम का फीता काटने की जल्दी है, जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की नहीं. इस पूरे ट्वीट को लेकर भाजपा में खलबली सी मच गई है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सैफई में दौरा है. वह कुछ ही देर में सैफई पहुंचेंगे और 500 बेड के स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः इस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकता है यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट; 16-31 मार्च तक चेक होंगी कॉपियां

इटावाः सीएम योगी आदित्यनाथ आज इटावा के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वह जिले में 500 बेड स्पेशियलिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. साथ ही आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि ये है सपा के काल में शुरू हुआ, सैफई का ‘500 बेड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ जो भाजपा के पिछले 7 सालों के नकारात्मक राज में पूरी तरह फिनिश होने, मशीनें लगने, विभागों के बनने, डॉक्टरों के एपांइटमेंट होने के इंतज़ार में आज भी है. सुना है इस आधे-अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ से आ रहे हैं. आशा है शासन-प्रशासन मिलकर कम-से-कम इतना इंतज़ाम तो करेगा ही कि ये परिसर मनुष्य के इलाज करने लायक स्थान दिखाई दे क्योंकि अभी तो ये ‘श्वान स्वतंत्र विचरण स्थली’ अधिक लग रहा है.

भाजपा को दूसरों के शुरू किये गये काम का फीता काटने की जल्दी है, जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की नहीं. इस पूरे ट्वीट को लेकर भाजपा में खलबली सी मच गई है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सैफई में दौरा है. वह कुछ ही देर में सैफई पहुंचेंगे और 500 बेड के स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः इस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकता है यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट; 16-31 मार्च तक चेक होंगी कॉपियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.