ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड दौराः जमशेदपुर से 11 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी - PM Narendra Modi Jharkhand visit - PM NARENDRA MODI JHARKHAND VISIT

PM Narendra Modi will flag off many Vande Bharat Express. आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से कई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम तैयारी में जुट गये हैं.

South East Railway GM in preparation for PM Narendra Modi visit to Jamshedpur
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 6:01 PM IST

जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर रेलवे स्टेशन आगमन को लेकर पुख्ता तैयारी की जा रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल मिश्रा लगातार इन तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जीएम ने टाटानगर में तैयारियों का जायजा लिया.

जानकारी देते दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल मिश्रा (ETV Bharat)

यहां मीडिया के साथ बात करते हुए जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुल 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. इस दौरान देश के अलग-अलग स्टेशनों से दस और वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम स्थल प्लेटफार्म नंबर 1 पर आवागमन बंद रहेगा. सुरक्षा की तमाम व्यवस्था एसपीजी की टीम संभालेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे. पीएम के आगमन को देखते हुए टाटानगर स्टेशन और आसपास के इलाके का रंगरोगन किया जा रहा है. खासकर प्लेटफार्म नबंर 1 की साफ सफाई कर चाक चौबंद व्यवस्था जा रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा टाटानगर स्टेशन पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, टाटानगर रेल के एआरएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जीएम ने एक नबंर प्लेटफार्म से लेकर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया.

South East Railway GM in preparation for PM Narendra Modi visit to Jamshedpur
पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम (ETV Bharat)

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर 1 से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह कार्यक्रम 15 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से लगभग ग्यारह बजे के बीच होगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से दस वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जीएम ने बताया कि इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां प्रधानमंत्री जाएंगे, उनके साथ रेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर मोर्चा संभालेगी. इस दौरान आम यात्री सेंकेंड इंट्री या फूट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 15 सितंबर को टाटानगर आएंगे प्रधानमंत्री, शहरवासियों को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, तैयारियां जोरों पर - PM Narendra Modi on Jharkhand tour

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - Shivraj Singh Chauhan

इसे भी पढ़ें- बाबा धाम से बनारस के बीच सरपट दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, 15 सितंबर को शुभारंभ, यात्रियों में खुशी की लहर - Vande Bharat Train

इसे भी पढ़ें- 21 सितंबर को झारखंड आएंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को करेंगे रवाना - Amit Shah jharkhand visit

जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर रेलवे स्टेशन आगमन को लेकर पुख्ता तैयारी की जा रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल मिश्रा लगातार इन तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जीएम ने टाटानगर में तैयारियों का जायजा लिया.

जानकारी देते दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल मिश्रा (ETV Bharat)

यहां मीडिया के साथ बात करते हुए जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुल 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. इस दौरान देश के अलग-अलग स्टेशनों से दस और वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम स्थल प्लेटफार्म नंबर 1 पर आवागमन बंद रहेगा. सुरक्षा की तमाम व्यवस्था एसपीजी की टीम संभालेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे. पीएम के आगमन को देखते हुए टाटानगर स्टेशन और आसपास के इलाके का रंगरोगन किया जा रहा है. खासकर प्लेटफार्म नबंर 1 की साफ सफाई कर चाक चौबंद व्यवस्था जा रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा टाटानगर स्टेशन पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, टाटानगर रेल के एआरएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जीएम ने एक नबंर प्लेटफार्म से लेकर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया.

South East Railway GM in preparation for PM Narendra Modi visit to Jamshedpur
पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम (ETV Bharat)

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर 1 से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह कार्यक्रम 15 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से लगभग ग्यारह बजे के बीच होगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से दस वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जीएम ने बताया कि इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां प्रधानमंत्री जाएंगे, उनके साथ रेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर मोर्चा संभालेगी. इस दौरान आम यात्री सेंकेंड इंट्री या फूट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 15 सितंबर को टाटानगर आएंगे प्रधानमंत्री, शहरवासियों को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, तैयारियां जोरों पर - PM Narendra Modi on Jharkhand tour

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - Shivraj Singh Chauhan

इसे भी पढ़ें- बाबा धाम से बनारस के बीच सरपट दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, 15 सितंबर को शुभारंभ, यात्रियों में खुशी की लहर - Vande Bharat Train

इसे भी पढ़ें- 21 सितंबर को झारखंड आएंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को करेंगे रवाना - Amit Shah jharkhand visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.