ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में दो सीटों पर फंसा BJP का पेंच, सोनू सूद, वीरेंद्र सचदेवा टिकट की रेस में - Lok Sabha elections 2024

Lok Sabha election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सात में से पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं, बाकी दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए चुनावी रण में उतर गए हैं. वहीं, दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर सोमवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, लेकिन अभी तक नामों का ऐलान नहीं हुआ है. पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से प्रत्याशी कौन होगा, अभी पार्टी ने पत्ते नहीं खोले हैं.

सूत्रों के अनुसार, पिछले दो लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 और 2019 में इन दोनों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ऐसे टिकट दिया जिसकी चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी. 2014 में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से महेश शर्मा तो वर्ष 2019 में क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया था. दोनों ही नाम ऐसे थे जिनका सक्रिय राजनीति से दूर तक वास्ता नहीं था.

दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट दिल्ली की एकमात्र सुरक्षित सीट है, यहां पर वर्ष 2014 में बीजेपी ने दलित मोर्चा के प्रमुख उदित राज को टिकट देकर चुनाव लड़ाया था. तब मोदी लहर में वो चुनाव जीत गए थे. 2019 में उनका टिकट काटते हुए पार्टी ने यहां पर सूफी गायक हंसराज हंस को मैदान में उतारा था. लेकिन इससे पार्टी के स्थानीय नेताओं में नाराजगी थी, क्योंकि वे किसी लोकल प्रत्याशी चाहते थे.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए चर्चा में चार नाम: इन दोनों सीटों को लेकर पिछले दो चुनाव में जो समीकरण बने उसे देखते हुए इस बार बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से एक्टर सोनू सूद का नाम चर्चा में हैं. साथ ही बीजेपी नेता कर्म सिंह कर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, योगेंद्र चंदोलिया, जो नगर निगम में मेयर भी रह चुके हैं उनके नाम भी चर्चा में हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट के लिए भी चर्चा में चार नाम: पूर्वी दिल्ली सीट के लिए प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा के नाम चर्चा में हैं. इसके अलावा पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे विष्णु मित्तल, कपिल मिश्रा के नामों पर भी चर्चा हुई है. इस सीट से दोबारा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा सांसद गौतम गंभीर ने पहले ही जता दी है, इसलिए उनकी जगह कौन प्रबल दावेदार हो सकता है, यह उम्मीदवारों की सूची आने के बाद ही साफ होगा.

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. भाजपा ने इस बार दिल्ली में चार नए चेहरे चुनाव में उतारे हैं. उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से मनोज तिवारी को छोड़ दें तो अब तक घोषित उम्मीदवारों के नाम में से चार सांसदों का पार्टी ने टिकट काटते हुए वहां पर नए प्रत्याशी उतार दिए हैं. इनमें सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, दिल्ली की मेयर रह चुकीं कमलजीत सहरावत, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल के नाम शामिल हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए चुनावी रण में उतर गए हैं. वहीं, दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर सोमवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, लेकिन अभी तक नामों का ऐलान नहीं हुआ है. पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से प्रत्याशी कौन होगा, अभी पार्टी ने पत्ते नहीं खोले हैं.

सूत्रों के अनुसार, पिछले दो लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 और 2019 में इन दोनों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ऐसे टिकट दिया जिसकी चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी. 2014 में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से महेश शर्मा तो वर्ष 2019 में क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया था. दोनों ही नाम ऐसे थे जिनका सक्रिय राजनीति से दूर तक वास्ता नहीं था.

दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट दिल्ली की एकमात्र सुरक्षित सीट है, यहां पर वर्ष 2014 में बीजेपी ने दलित मोर्चा के प्रमुख उदित राज को टिकट देकर चुनाव लड़ाया था. तब मोदी लहर में वो चुनाव जीत गए थे. 2019 में उनका टिकट काटते हुए पार्टी ने यहां पर सूफी गायक हंसराज हंस को मैदान में उतारा था. लेकिन इससे पार्टी के स्थानीय नेताओं में नाराजगी थी, क्योंकि वे किसी लोकल प्रत्याशी चाहते थे.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए चर्चा में चार नाम: इन दोनों सीटों को लेकर पिछले दो चुनाव में जो समीकरण बने उसे देखते हुए इस बार बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से एक्टर सोनू सूद का नाम चर्चा में हैं. साथ ही बीजेपी नेता कर्म सिंह कर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, योगेंद्र चंदोलिया, जो नगर निगम में मेयर भी रह चुके हैं उनके नाम भी चर्चा में हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट के लिए भी चर्चा में चार नाम: पूर्वी दिल्ली सीट के लिए प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा के नाम चर्चा में हैं. इसके अलावा पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे विष्णु मित्तल, कपिल मिश्रा के नामों पर भी चर्चा हुई है. इस सीट से दोबारा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा सांसद गौतम गंभीर ने पहले ही जता दी है, इसलिए उनकी जगह कौन प्रबल दावेदार हो सकता है, यह उम्मीदवारों की सूची आने के बाद ही साफ होगा.

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. भाजपा ने इस बार दिल्ली में चार नए चेहरे चुनाव में उतारे हैं. उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से मनोज तिवारी को छोड़ दें तो अब तक घोषित उम्मीदवारों के नाम में से चार सांसदों का पार्टी ने टिकट काटते हुए वहां पर नए प्रत्याशी उतार दिए हैं. इनमें सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, दिल्ली की मेयर रह चुकीं कमलजीत सहरावत, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल के नाम शामिल हैं.

Last Updated : Mar 12, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.