ETV Bharat / state

सोनू सूद से भिड़ गईं सांसद कंगना रनौत, जानिए क्यों एक्टर पर तिलमिला गईं 'बॉलीवुड क्वीन' - kangana slams sonu sood

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली खाने-पीने की दुकानों पर मालिक के नाम साफ-साफ लिखने के आदेश दिए हैं. इसके बाद ढाबा पर रोटी बनाते समय उसपर कथित तौर पर थूकने का वीडियो वायरल हो गया. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इस वीडियो पर रिएक्ट करके फंस गए. सोनू सूद को सांसद कंगना ने भी खूब खरी-खोटी सुनाई.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 1:17 PM IST

कंगना रनौत और सोनू सूद (फाइल फोटो)
कंगना रनौत और सोनू सूद ((फाइल फोटो))

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक्स पर की गई एक पोस्ट को लेकर विवाद में घिर गए. इसके बाद बीजेपी सांसद और दूसरे लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. ट्रोल होने के बाद सोनू सूद ने अपनी पोस्ट पर सफाई भी दी. दरअसल सोनू सूद ने एक ऐसे फूड वेंडर को सपोर्ट किया, जिस पर कथित तौर पर खाने पर थूकने का आरोप है.

दरअसल एक्स पर एक यूजर ने फूड बेंडर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरोप है कि खाना बना रहा युवक अपने ग्राहकों के लिए रोटिया बनाते समय उसपर थूक रहा है. सोनू सूद ने वायरल वीडियो के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि अगर शबरी के झूठे बेर श्रीराम खा सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं खा सकता. हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई, बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए, जय श्री राम. इसके बाद हर मुद्दे पर मुखर तरीके से बात रखने वाली सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद को करारा जवाब दे दिया. साथ ही अन्य यूजर्स ने भी एक्टर को खूब लताड़ा.

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना ने एक्स पर एक न्यूज रीपोस्ट की जिसमें लिखा था 'चौंकाने वाली खबर...बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों के खाने में थूकने को जायज ठहराया है. उन्होंने एक फूड वेंडर द्वारा खाने में थूकने को भगवान राम द्वारा शबरी के बेर खाने के समान बताया. उन्होंने कहा कि 'अगर भगवान राम शबरी के बेर खा सकते हैं, तो वो थूकी हुई रोटियां क्यों नहीं खा सकते?' उन्होंने कहा मानवता बरकरार रहनी चाहिए'. आगे आप जानते हैं सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपनी इस सोच के साथ खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण.

KANGANA SLAMS SONU SOOD
कंगना रनौत ने सोनू सूद को दिया जवाब (ईटीवी भारत)

सोनू के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया. एक ने लिखा, 'थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाए ताकि भाईचारा बना रहे'. दूसरे यूजर ने लिखा, इतना भी डिफेंड मत करो, गलत को भी सही साबित करने में लगे हो. एक अन्य यूजर्स ने लिखा, माता शबरी से तुलना कर रहे हो इनकी और खुद को भगवान राम से मतलब कुछ भी.

खुद को ट्रोल होता देख सोनू सूद ने मामले पर सफाई भी दी है. मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया. वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा. इसके लिए उन्हें कड़ी सज़ा भी दें, लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त, जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं, उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें. वैसे आप सब के लिए बता दूं, यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं. यूपी, बिहार का हर घर मेरा परिवार है. याद रहे राज्य, शहर, धर्म कोई भी हो कोई ज़रूरत रहे तो बता देना. नंबर वही है.

दरअसल सोमवार से सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन के शुरू होते ही कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली खाने-पीने की दुकानों पर मालिक के नाम साफ-साफ लिखने के आदेश दिए हैं. इसके बाद ये सारा विवाद शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों में रजिस्टर्ड गाड़ियों पर चलेगा नियमों का डंडा, बिना टैक्स हिमाचल में आने पर वसूला जाएगा भारी भरकम जुर्माना, अधिसूचना जारी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक्स पर की गई एक पोस्ट को लेकर विवाद में घिर गए. इसके बाद बीजेपी सांसद और दूसरे लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. ट्रोल होने के बाद सोनू सूद ने अपनी पोस्ट पर सफाई भी दी. दरअसल सोनू सूद ने एक ऐसे फूड वेंडर को सपोर्ट किया, जिस पर कथित तौर पर खाने पर थूकने का आरोप है.

दरअसल एक्स पर एक यूजर ने फूड बेंडर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरोप है कि खाना बना रहा युवक अपने ग्राहकों के लिए रोटिया बनाते समय उसपर थूक रहा है. सोनू सूद ने वायरल वीडियो के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि अगर शबरी के झूठे बेर श्रीराम खा सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं खा सकता. हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई, बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए, जय श्री राम. इसके बाद हर मुद्दे पर मुखर तरीके से बात रखने वाली सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद को करारा जवाब दे दिया. साथ ही अन्य यूजर्स ने भी एक्टर को खूब लताड़ा.

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना ने एक्स पर एक न्यूज रीपोस्ट की जिसमें लिखा था 'चौंकाने वाली खबर...बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों के खाने में थूकने को जायज ठहराया है. उन्होंने एक फूड वेंडर द्वारा खाने में थूकने को भगवान राम द्वारा शबरी के बेर खाने के समान बताया. उन्होंने कहा कि 'अगर भगवान राम शबरी के बेर खा सकते हैं, तो वो थूकी हुई रोटियां क्यों नहीं खा सकते?' उन्होंने कहा मानवता बरकरार रहनी चाहिए'. आगे आप जानते हैं सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपनी इस सोच के साथ खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण.

KANGANA SLAMS SONU SOOD
कंगना रनौत ने सोनू सूद को दिया जवाब (ईटीवी भारत)

सोनू के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया. एक ने लिखा, 'थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाए ताकि भाईचारा बना रहे'. दूसरे यूजर ने लिखा, इतना भी डिफेंड मत करो, गलत को भी सही साबित करने में लगे हो. एक अन्य यूजर्स ने लिखा, माता शबरी से तुलना कर रहे हो इनकी और खुद को भगवान राम से मतलब कुछ भी.

खुद को ट्रोल होता देख सोनू सूद ने मामले पर सफाई भी दी है. मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया. वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा. इसके लिए उन्हें कड़ी सज़ा भी दें, लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त, जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं, उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें. वैसे आप सब के लिए बता दूं, यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं. यूपी, बिहार का हर घर मेरा परिवार है. याद रहे राज्य, शहर, धर्म कोई भी हो कोई ज़रूरत रहे तो बता देना. नंबर वही है.

दरअसल सोमवार से सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन के शुरू होते ही कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली खाने-पीने की दुकानों पर मालिक के नाम साफ-साफ लिखने के आदेश दिए हैं. इसके बाद ये सारा विवाद शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों में रजिस्टर्ड गाड़ियों पर चलेगा नियमों का डंडा, बिना टैक्स हिमाचल में आने पर वसूला जाएगा भारी भरकम जुर्माना, अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.