ETV Bharat / state

मशहूर बॉलीवुड सिंगरों ने बसपा के हाथी को दी रफ्तार, हर जुबां पर छाए ये खास तराने - BSP Election Songs

चुनाव के दौरान पार्टी के नेता प्रचार में जमकर मेहनत करते हैं. खूब पसीना बहाते हैं. अपने बयानों के जरिए जनता को लुभाने का प्रयास करते हैं जिससे उनके प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बन सके, लेकिन नेताओं की मेहनत के अलावा एक और माध्यम ऐसा है जो जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होता है. ये माध्यम है पार्टी के चुनावी गाने.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 3:52 PM IST

गानों की सियासत पर संवाददाता अखिलेश्वर पाण्डेय की खास रिपोर्ट.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के आठ चुनावी गानों ने कैडर के बीच जमकर धूम मचाई और हाथी की चाल को जमकर रफ्तार दी. इन गानों को बॉलीवुड के मशहूर गायकों ने आवाज दी. इन सिंगर्स में सोनू निगम, उदित नारायण, हिमेश रेशमिया और कैलाश खेर शामिल हैं.

गानों में बसपा के महापुरुषों से लेकर मायावती का जमकर गुणगान किया गया. किस तरह दलितों और पिछड़ों का बसपा ने कल्याण किया, इसे गाने के जरिए लोगों के बीच पहुंचाया गया. इन गानों ने बसपा के कैडर के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी और गानों से बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान भी हुआ.

सभी पार्टियां चुनाव के दौरान कोई न कोई ऐसा गाना जरूर तैयार कराती हैं जिसे रैली और जनसभा में चलाया जा सके. अपनी बात जनता के बीच इस माध्यम से पहुंचाई जा सके. इन गानों के जनता पर असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे" इतना सुपरहिट साबित हुआ कि यूपी में जो पहले कभी नहीं हुआ वह हो गया.

पहली बार ऐसा हुआ कि सत्ता में किसी पार्टी ने दोबारा बहुमत के साथ वापसी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस गीत को गाने वाले गायक का सम्मान किया. इसी तरह समाजवादी पार्टी ने भी कई चुनावी गीत चुनाव के दौरान जनसभा और रैली में चलाए. काम बोलता है जैसा गाना जनता की जुबान पर छा गया. जनता पुकारती है अखिलेश आइए... गाना भी खूब चला.

बीएसपी के ये आठ गाने भरते रहे कार्यकर्ताओं में जोश: हम तुम्हारे साथ हैं बहना, लहर एक आई है देश में, हे भारत देश के लोगों सुनो, धूम मची है सारे देश में, भीम मिशन को पूरा कर दूं, काशीराम जी का सपना अधूरा, दे दिया भीम ने सपना, यह भीम जी का सपना अधूरा, भीम मिशन को पूरा कर दो, रहे याद हमेशा, मजदूर हों या किसान बहना के ही गुण गाएं, जैसे गाने चुनावी रणक्षेत्र में कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने वाले साबित हुए.

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पार्टी की वेबसाइट को हाल ही में नया लुक दिया है. इसमें पार्टी के महापुरुषों के बारे में पूरी जानकारी कार्यकर्ता वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा पार्टी के भविष्य के कार्यक्रमों की भी जानकारी उन्हें मिल सकती है.

कई ऐसे विकल्प वेबसाइट में दिए गए हैं जहां पर क्लिक करते ही पार्टी से जुड़ी तमाम जानकारियां ली जा सकती हैं. इसी वेबसाइट पर बहुजन समाज पार्टी के लिए अब तक बने आठ गानों का भी लिंक दिया गया है. इन गानों को भी सुना जा सकता है.

इन गानों ने अलग-अलग समय पर बहुजन समाज पार्टी की रैलियों और जनसभाओं में जनता में जोश भरने का काम किया है. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से लेकर पार्टी के संस्थापक कांशीराम और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के मिशन की पूरी जानकारी दी गई है.

ऐसे गाने बने हैं जो पार्टी के महापुरुषों के बारे में संदेश देने वाले हैं. गानों के जरिए जो भीमराव अंबेडकर और कांशीराम का मिशन अधूरा रह गया है, उसे मायावती के पूरा करने का जिक्र किया गया है.

तमाम अलग-अलग गाने अलग-अलग सुर लय और ताल में बने हैं, जिन्हें बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता खूब पसंद करते हैं. अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि फिर से एक बड़े सिंगर से पार्टी के लिए चुनावी गीत तैयार कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राजनीति में बुलंदी के लिए पार्टियों ने लिया सितारों का सहारा, पर बसपा ने रखा किनारा

गानों की सियासत पर संवाददाता अखिलेश्वर पाण्डेय की खास रिपोर्ट.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के आठ चुनावी गानों ने कैडर के बीच जमकर धूम मचाई और हाथी की चाल को जमकर रफ्तार दी. इन गानों को बॉलीवुड के मशहूर गायकों ने आवाज दी. इन सिंगर्स में सोनू निगम, उदित नारायण, हिमेश रेशमिया और कैलाश खेर शामिल हैं.

गानों में बसपा के महापुरुषों से लेकर मायावती का जमकर गुणगान किया गया. किस तरह दलितों और पिछड़ों का बसपा ने कल्याण किया, इसे गाने के जरिए लोगों के बीच पहुंचाया गया. इन गानों ने बसपा के कैडर के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी और गानों से बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान भी हुआ.

सभी पार्टियां चुनाव के दौरान कोई न कोई ऐसा गाना जरूर तैयार कराती हैं जिसे रैली और जनसभा में चलाया जा सके. अपनी बात जनता के बीच इस माध्यम से पहुंचाई जा सके. इन गानों के जनता पर असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे" इतना सुपरहिट साबित हुआ कि यूपी में जो पहले कभी नहीं हुआ वह हो गया.

पहली बार ऐसा हुआ कि सत्ता में किसी पार्टी ने दोबारा बहुमत के साथ वापसी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस गीत को गाने वाले गायक का सम्मान किया. इसी तरह समाजवादी पार्टी ने भी कई चुनावी गीत चुनाव के दौरान जनसभा और रैली में चलाए. काम बोलता है जैसा गाना जनता की जुबान पर छा गया. जनता पुकारती है अखिलेश आइए... गाना भी खूब चला.

बीएसपी के ये आठ गाने भरते रहे कार्यकर्ताओं में जोश: हम तुम्हारे साथ हैं बहना, लहर एक आई है देश में, हे भारत देश के लोगों सुनो, धूम मची है सारे देश में, भीम मिशन को पूरा कर दूं, काशीराम जी का सपना अधूरा, दे दिया भीम ने सपना, यह भीम जी का सपना अधूरा, भीम मिशन को पूरा कर दो, रहे याद हमेशा, मजदूर हों या किसान बहना के ही गुण गाएं, जैसे गाने चुनावी रणक्षेत्र में कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने वाले साबित हुए.

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पार्टी की वेबसाइट को हाल ही में नया लुक दिया है. इसमें पार्टी के महापुरुषों के बारे में पूरी जानकारी कार्यकर्ता वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा पार्टी के भविष्य के कार्यक्रमों की भी जानकारी उन्हें मिल सकती है.

कई ऐसे विकल्प वेबसाइट में दिए गए हैं जहां पर क्लिक करते ही पार्टी से जुड़ी तमाम जानकारियां ली जा सकती हैं. इसी वेबसाइट पर बहुजन समाज पार्टी के लिए अब तक बने आठ गानों का भी लिंक दिया गया है. इन गानों को भी सुना जा सकता है.

इन गानों ने अलग-अलग समय पर बहुजन समाज पार्टी की रैलियों और जनसभाओं में जनता में जोश भरने का काम किया है. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से लेकर पार्टी के संस्थापक कांशीराम और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के मिशन की पूरी जानकारी दी गई है.

ऐसे गाने बने हैं जो पार्टी के महापुरुषों के बारे में संदेश देने वाले हैं. गानों के जरिए जो भीमराव अंबेडकर और कांशीराम का मिशन अधूरा रह गया है, उसे मायावती के पूरा करने का जिक्र किया गया है.

तमाम अलग-अलग गाने अलग-अलग सुर लय और ताल में बने हैं, जिन्हें बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता खूब पसंद करते हैं. अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि फिर से एक बड़े सिंगर से पार्टी के लिए चुनावी गीत तैयार कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राजनीति में बुलंदी के लिए पार्टियों ने लिया सितारों का सहारा, पर बसपा ने रखा किनारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.