सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि गन्नौर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पर दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला बाइक पर लिफ्ट लेकर बैठी थी. हादसे में बाइक चालक व महिला की मौत हो गई. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, झज्जर के सिलानी गांव का रहने वाला 40 साल के कुलदीप की गांव बड़ी में परचून की दुकान है. कुलदीप शुक्रवार को अपनी बाइक पर शेखपुरा स्थित अपने भांजे पुनीत के घर जा रहा था. जब वह बीएसटी रेवले ओवरब्रिज के पास गुमड़ रोड पर पहुंचा तो वहां तेवड़ी गांव की रहने वाली 51 साल की महिला कमलेश ने उससे लिफ्ट मांग ली. उसने कमलेश को अपनी बाइक पर बिठाया और गांव की तरफ चल पड़ा.
जब वह गुमड़ गांव के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक चालक कुलदीप व कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी जशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिये और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में टायर फटने से वैन पलटी, पानीपत के 8 लोग घायल
ये भी पढ़ें: सोनीपत में ग्लास कंपनी में भयानक हादसा, 26 वर्षीय मजदूर की गर्दन पर गिरी शीशे की लेयर, मौके पर मौत