सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में ममता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब आसपास के लोगों को पेपर मिल के पास खाली प्लॉट में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुंडली थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
सोनीपत में ममता शर्मसार!: स्थानीय लोगों के अनुसार सोनीपत के कुंडली में एक कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को प्लॉट में फेंक दिया. जब स्थानीय लोगों को वहां पर नवजात का शव पड़ा हुआ मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
प्लॉट में मिला 9 माह के शिशु का शव: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव करीब 9 माह के शिशु का है, पुलिस अब कलयुगी मां बाप की तलाश कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय ये है कि किस कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े के साथ यह घिनौनी हरकत की है.
कुंडली क्षेत्र में पेपर मिल के पास खाली प्लॉट में नवजात शिशु का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है. - नरेश, जांच अधिकारी, कुंडली थाना
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कार और ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े