सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक को अपनी महिला दोस्त को हथियारों के साथ वीडियो भेजना महंगा पड़ गया है. जब युवक-युवती के बीच अनबन हुई तो युवती ने युवक को सबक सिखाने के लिए सदर पुलिस थाने में पहुंच गई. युवती ने पुलिस थाने में युवक के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
सोनीपत में अवैध हथियार: जानकारी अनुसार सोनीपत निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2022 में सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने अपना नाम नीरज बताया था. वह सोनीपत के कामी गांव का रहने वाला है. युवती ने बताया कि नीरज कई बार इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार चलाने और अवैध हथियार अपने पास रखने की तस्वीरें और वीडियो उसके पास भेजा करता था. वह हथियार लाइसेंसी नहीं बल्कि अवैध हैं. फोटो और वीडियो जून 2023 की है. उसने नीरज की वीडियो और फोटो एक पेन ड्राइव में सेव कर ली और पुलिस को देकर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. युवती के द्वारा दिए गए वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सदर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार कर पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि वह कब से और किस उद्देश्य से अपने पास हथियार रख रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है. - कर्मजीत सिंह, सदर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के ACP के बेटे की डेड बॉडी समालखा से हुई रिकवर, फरार आरोपी विकास अरेस्ट, क्राइम सीन का होगा रीक्रिएशन
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र सुभाष मर्डर केस: हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर मारी थी गोली