ETV Bharat / state

सोनीपत में एंबुलेंस से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद, दिल्ली से यूपी ले जा रहे 4 आरोपी गिरफ्तार - एंबुलेंस अवैध शराब

Sonipat Ambulance Illegal Liquor: सोनीपत में पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे डेढ़ लाख रुपये की शराब जब्त की. शराब एंबुलेंस में दिल्ली से यूपी ले जाई जा रही थी.

Sonipat Ambulance Illegal Liquor
Sonipat Ambulance Illegal Liquor
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2024, 7:09 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में एक बार फिर शराब तस्करी का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि इस बार शराब की तस्करी एम्बुलेंस में की जा रही थी. मरीज वाली सीट के नीचे छुपाकर रखी गई थी. ये तस्कर शराब को दिल्ली से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे. इस दौरान राई थाना पुलिस ने केएमपी पर नाका लगाकर चेकिंग की तो एंबुलेंस में अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने शराब की करीब चार पेटियों को जब्त किया है. शराब की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये के करीब है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस देखकर भागे तस्कर: जांच अधिकारी एएसआई योगेश कुमार ने बताया कि 'उन्हें सूचना मिली कि केएमपी के रास्ते दिल्ली से शराब तस्कर एम्बुलेंस में शराब लेकर आ रहे हैं और शराब यूपी-बिहार लेकर जायेंगे. जिसके बाद पुलिस ने केएमपी पर नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एम्बुलेंस आती दिखी तो पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की. लेकिन तस्कर भागने लगे'.

डेढ़ लाख रुपये की शराब बरामद: 'पुलिस ने तस्करों का पीछा करते हुए उन्हें काबू कर लिया. पुलिस ने चेकिंग की तो तस्करों ने एम्बुलेंस में करीब 96 बोतल शराब की रखी हुई थी. तस्करों ने शराब को एम्बुलेंस के फर्श में बने गुप्त जगह में छिपा रखा था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. शराब की सभी बोतल अंग्रेजी शराब की थी जो काफी एक्सपेंसिव होती है. बरामद शराब की बोतलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी. जांच अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है'.

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में एक बार फिर शराब तस्करी का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि इस बार शराब की तस्करी एम्बुलेंस में की जा रही थी. मरीज वाली सीट के नीचे छुपाकर रखी गई थी. ये तस्कर शराब को दिल्ली से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे. इस दौरान राई थाना पुलिस ने केएमपी पर नाका लगाकर चेकिंग की तो एंबुलेंस में अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने शराब की करीब चार पेटियों को जब्त किया है. शराब की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये के करीब है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस देखकर भागे तस्कर: जांच अधिकारी एएसआई योगेश कुमार ने बताया कि 'उन्हें सूचना मिली कि केएमपी के रास्ते दिल्ली से शराब तस्कर एम्बुलेंस में शराब लेकर आ रहे हैं और शराब यूपी-बिहार लेकर जायेंगे. जिसके बाद पुलिस ने केएमपी पर नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एम्बुलेंस आती दिखी तो पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की. लेकिन तस्कर भागने लगे'.

डेढ़ लाख रुपये की शराब बरामद: 'पुलिस ने तस्करों का पीछा करते हुए उन्हें काबू कर लिया. पुलिस ने चेकिंग की तो तस्करों ने एम्बुलेंस में करीब 96 बोतल शराब की रखी हुई थी. तस्करों ने शराब को एम्बुलेंस के फर्श में बने गुप्त जगह में छिपा रखा था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. शराब की सभी बोतल अंग्रेजी शराब की थी जो काफी एक्सपेंसिव होती है. बरामद शराब की बोतलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी. जांच अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है'.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में कार समेत नहर में गिरा युवक, पुलिस जवान ने छलांग लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला

ये भी पढ़ें: कोरियर कंपनी के ऑफिस में पिस्तौल की नोंक पर लूट, 5.17 लाख कैश लेकर फरार हुए बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.