सोनभद्र : पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड़ के समीप बुधवार सुबह एक डीजल लदा टैंकर पलट गया. दुर्घटना में ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही घायल हो गए. उन्हें स्थानीय परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं डीजल लदे टैंकर के पलटने से उसमें भरा हजारों लीटर डीजल सड़क पर बहने गया. यह खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग बाल्टियां और डिब्बे लेकर डीजल भरने पहुंच गए.
बताया गया कि अनपरा थाना क्षेत्र के बासी में स्थित पेट्रोल पंप का टैंकर मुगलसराय से डीजल लेकर जा रहा था. ट्रक चालक जवाहर (40) निवासी सतबहनी थाना बभनी ने बताया कि बुधवार सुबह वह तुर्रा चौराहे से आगे बढ़ा तो टैंकर का ब्रेक फेल हो गया. इस दौरान अचानक आग-पीछे दोनों तरफ वाहन आ गए. ब्रेक फेल होने की वजह टैंकर पहाड़ी से टकरा कर पलट गया. हादसे में ट्रक क्लीनर राकेश यादव पुत्र दीनबंधु निवासी ग्राम पड़री थाना म्योरपुर को भी चोटे आई हैं.
पुलिस के अनुसार टैंकर पलटने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टियां, डिब्बे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और टैंकर से गिर रहे डीजल भर ले गए. वहीं सड़क पर डीजल फैलने से यातायात भी प्रभावित हो गया. वाहनों के फिसलने से कई दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो गए. सूचना पाकर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक व कर्मचारियों ने किसी तरह क्रेन की सहायता से टैंकर को खड़ा कराया और सड़क पर गिरे डीजल पर मिट्टी डालकर आवागमन सुचारू कराया.
यह भी पढ़ें : Video: बड़े हादसे को नजरअंदाज कर डीजल लूटने की मची होड़