ETV Bharat / state

पेट्रोल छिड़ककर पिता को लगाई आग, कलयुगी बेटे की करतूत - Attempt to Burn Father Alive - ATTEMPT TO BURN FATHER ALIVE

Attempt to Burn Father in Hamirpur: हिमाचल प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बेटे ने पिता को जिंदा जलाने की कोशिश की. आरोपी बेटे को अदालत ने 27 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.

Attempt to Burn Father in Hamirpur
Attempt to Burn Father in Hamirpur
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 8:43 AM IST

हमीरपुर: कभी-कभी कुछ ऐसे वाक्य सामने आ जाते हैं जो कि न सिर्फ हैरान कर देते हैं, बल्कि ये सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं कि आज की पीढ़ी किस ओर जा रही है. मामूली कहासुनी भी कब रिश्तों को शर्मसार कर जाए, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

पारिवारिक कलह में पिता को लगाई आग

मामला हमीरपुर जिले के भोरंज के तहत टिक्कर खतरियां गांव का है. जहां एक बेटे ने परिवारिक विवाद के चलते पहले तो अपने पिता पर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगा दी. वहीं, इस घटना में पिता भी बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद पिता को हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने उसे टांडा उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, हमीरपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पिता और बेटा दोनों मजदूरी का काम करते हैं.

आग में 55% झुलसा पिता

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद के दौरान मामूली कहासुनी होने के बाद बेटे ने अपना आपा खो दिया और पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बीमाओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने बताया कि आग लगने से पिता लगभग 55 प्रतिशत झुलस गए हैं. हालांकि इस दौरान बेटे को भी चोटें आई है और वह भी 20 प्रतिशत झुलस गया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी भोरंज योगराज चंदेल ने कहा, 'पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.'

भोरंज पुलिस ने पिता रघुवीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पिता की शिकायत के मुताबिक वीरवार रात लगभग 9 बजे उनकी उनके बेटे पम्मू से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई. जिसके बाद बेटे ने पेट्रोल की बोतल उठाकर उन पर उढ़ेल दी और आग लगा दी. इस घटना में बेटे को भी चोटें आई हैं.

'मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में भोरंज थाना पुलिस की टीम जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी बेटे को अदालत में पेश किया. जहां से उसे 27 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा गया है.' - पदम चंद, एसपी, हमीरपुर

ये भी पढे़ं: नकली पिस्तौल की नोक पर दो महिलाओं से लूटपाट, बदमाशों ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, फिर जाल में ऐसे फंसे 5 आरोपी

ये भी पढ़ें: ऊना में बीच सड़क युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस और दुकानदारों ने बचाया, घटना CCTV में कैद

हमीरपुर: कभी-कभी कुछ ऐसे वाक्य सामने आ जाते हैं जो कि न सिर्फ हैरान कर देते हैं, बल्कि ये सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं कि आज की पीढ़ी किस ओर जा रही है. मामूली कहासुनी भी कब रिश्तों को शर्मसार कर जाए, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

पारिवारिक कलह में पिता को लगाई आग

मामला हमीरपुर जिले के भोरंज के तहत टिक्कर खतरियां गांव का है. जहां एक बेटे ने परिवारिक विवाद के चलते पहले तो अपने पिता पर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगा दी. वहीं, इस घटना में पिता भी बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद पिता को हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने उसे टांडा उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, हमीरपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पिता और बेटा दोनों मजदूरी का काम करते हैं.

आग में 55% झुलसा पिता

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद के दौरान मामूली कहासुनी होने के बाद बेटे ने अपना आपा खो दिया और पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बीमाओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने बताया कि आग लगने से पिता लगभग 55 प्रतिशत झुलस गए हैं. हालांकि इस दौरान बेटे को भी चोटें आई है और वह भी 20 प्रतिशत झुलस गया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी भोरंज योगराज चंदेल ने कहा, 'पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.'

भोरंज पुलिस ने पिता रघुवीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पिता की शिकायत के मुताबिक वीरवार रात लगभग 9 बजे उनकी उनके बेटे पम्मू से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई. जिसके बाद बेटे ने पेट्रोल की बोतल उठाकर उन पर उढ़ेल दी और आग लगा दी. इस घटना में बेटे को भी चोटें आई हैं.

'मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में भोरंज थाना पुलिस की टीम जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी बेटे को अदालत में पेश किया. जहां से उसे 27 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा गया है.' - पदम चंद, एसपी, हमीरपुर

ये भी पढे़ं: नकली पिस्तौल की नोक पर दो महिलाओं से लूटपाट, बदमाशों ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, फिर जाल में ऐसे फंसे 5 आरोपी

ये भी पढ़ें: ऊना में बीच सड़क युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस और दुकानदारों ने बचाया, घटना CCTV में कैद

Last Updated : Apr 27, 2024, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.