ETV Bharat / state

सरगुजा में फिर रिश्तों का कत्ल, बहू पर बुरी नीयत रखता था ससुर तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या - Surguja crime news

सरगुजा में अब हत्या करना आम बात हो गई है. कभी मां अपने 8 माह के मासूम की हत्या कर देती है तो कभी भाई जमीन के लिए भाई की जान ले लेता है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जब बेटे ने एक पिता की हत्या कर दी. Surguja Crime News

Surguja crime news
बेटे ने की पिता की हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 7:43 AM IST

सरगुजा: धौरपुर थाना के ग्राम सपड़ा कटोरीपानी का रहने वाला शिवचंद कोरवा 1 जनवरी को गांव में घूमने के लिए निकला. शिवचंद का पिता भदवा कोरवा भी गांव में ही घूम रहा था. इस दौरान शिवचंद की पत्नी घर पर अकेली थी. बेटे को बाहर घूमता देख पिता भदवा कोरवा घर लौट आया और अपनी बहू के साथ बुरी नीयत से बात करने लगा.

बेटे ने की पिता की हत्या: इसी दौरान महिला की पति शिवचंद कोरवा घर पहुंचा तो पत्नी ने पूरी बात अपने पति को बताई. ये बात सुनकर शिवचंद आग बबूला हो गया और अपने पिता को खरी खोटी सुनाने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित बेटे ने डंडे और लात घूसे से अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया.

पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार: इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर शव का पीएम कराया और शव परिजन के सुपुर्द कर दिया.पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सपड़ा कटोरीपानी निवासी 35 वर्षीय शिवचंद कोरवा को हिरासत में लिया. पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पत्नी पर बुरी नियत रखने के कारण विवाद में पिता की हत्या करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. घटना में उपयोग किया डंडा भी बरामद कर लिया है.

रायपुर में 4 महीने के नवजात का 5 लाख में हुआ था सौदा, बच्चे के परिवार और रिश्तेदार सहित 6 गिरफ्तार
बालोद में फंदे से लटका मिला महिला और उसके दो मासूम बच्चों का शव
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, धधकती रेल पटरी हवा में उछली

सरगुजा: धौरपुर थाना के ग्राम सपड़ा कटोरीपानी का रहने वाला शिवचंद कोरवा 1 जनवरी को गांव में घूमने के लिए निकला. शिवचंद का पिता भदवा कोरवा भी गांव में ही घूम रहा था. इस दौरान शिवचंद की पत्नी घर पर अकेली थी. बेटे को बाहर घूमता देख पिता भदवा कोरवा घर लौट आया और अपनी बहू के साथ बुरी नीयत से बात करने लगा.

बेटे ने की पिता की हत्या: इसी दौरान महिला की पति शिवचंद कोरवा घर पहुंचा तो पत्नी ने पूरी बात अपने पति को बताई. ये बात सुनकर शिवचंद आग बबूला हो गया और अपने पिता को खरी खोटी सुनाने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित बेटे ने डंडे और लात घूसे से अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया.

पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार: इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर शव का पीएम कराया और शव परिजन के सुपुर्द कर दिया.पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सपड़ा कटोरीपानी निवासी 35 वर्षीय शिवचंद कोरवा को हिरासत में लिया. पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पत्नी पर बुरी नियत रखने के कारण विवाद में पिता की हत्या करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. घटना में उपयोग किया डंडा भी बरामद कर लिया है.

रायपुर में 4 महीने के नवजात का 5 लाख में हुआ था सौदा, बच्चे के परिवार और रिश्तेदार सहित 6 गिरफ्तार
बालोद में फंदे से लटका मिला महिला और उसके दो मासूम बच्चों का शव
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, धधकती रेल पटरी हवा में उछली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.