हापुड़: यूपी के हापुड़ जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. सिर पर फावड़ा मारकर पिता ने बेटे को मौत की नींद सुला दिया. जानकारी होते ही जब पुलिस पहुंची तो पिता ने इधर-उधर की बातें करके गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन, जब सख्ती दिखाई तो पिता ने सच उगल दिया. हत्या के पीछे की कहानी सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद निवासी वीरपाल अपने परिवार के साथ गांव में ही रहते हैं. वीरपाल का बेटा परविंदर उर्फ पप्पू शराब पीने का आदी है. परविंदर जब रात में शराब पीकर घर पहुंचा तो उसके पिता ने विरोध किया. लेकिन, पिता के मना करने पर शराबी बेटा गुस्से में आ गया.
गुस्से में उसने पिता की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह वीरपाल ने अपने आप को बेटे से छुड़ाया और गुस्से में पास में रखा फावड़ा बेटे के सिर पर मार दिया. इससे परविंदर की मौके पर मौत हो गई. परिजनों ने किसी को बिना कुछ बताए बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया.
लेकिन, यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सना फावड़ा और कपड़े बरामद कर लिए. आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया. बेटा शादीशुदा था.
मामले में पिलखुवा सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया की बुधवार की रात 9:00 बजे के करीब एक सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है. जब पुलिस मौके पर पहुंचीं तो जानकारी हुई की वीरपाल की अपने बेटे परविंदर से शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया था.
झगड़े के दौरान पिता ने गुस्से में बेटे के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इसके बाद परिवार वालों ने किसी को कुछ बताए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है.