सोनभद्र: बघाडू गांव में जमीन के लिए बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्या का आरोपी पुत्र पिता की चौथी शादी करने से नाराज चल रहा था. हत्या के आरोपी की सौतेली मां जमीन अपने नाम करने की मांग कर रही थी. जिससे आक्रोशित होकर बेटे ने ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
बेटे ने की पिता की हत्या: दुद्धी इलाके के बघाडू गांव के जरहार टोला में गुरुवार की रात पुत्र ने पिता की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार बताया जा रहा है.
पिता की चौथी शादी से नाराज था पुत्र: बघाडू गांव के प्रधान और स्थानीय लोगों ने बताया कि बैजनाथ ने चार शादियां की थी. जिसमें पहली पत्नी की मौत चुकी है. दो पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी. इसके बाद बैजनाथ ने चौथी शादी दुर्गावती से की थी. दुर्गावती लगातार बैजनाथ से जमीन अपने नाम करने के लिए कह रही थी. जिसको लेकर ही उसका बेटा सुरेश नाराज चल रहा था.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : दूद्धी थाने के इंचार्ज नागेश रघुवंशी ने बताया कि घटना की रात दुर्गावती अपने पति बैजनाथ के साथ बात कर रही थी . तभी सुरेश को लगा कि दोनों जमीन के बारे में बात कर रहे हैं. बस इसी बात को लेकर सुरेश ने दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकालकर पिता पर ताबड़तोड़ फावड़े से वारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें भरोसे का कत्ल; दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, मोबाइल लोकेशन ने खोला राज