बिलासपुर: बिलासपुर में एक शख्स ने अपने पिता की करंट लगाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को शक था कि उसके पिता उसकी पत्नी को गलत नियत से देखते हैं. इसी कारण उसने हत्या को अंजाम दिया है.
जानिए कैसे हुआ हत्या का खुलासा:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है. यहां 24 मार्च को अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा में रहने वाली महिला ने कोटा थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार 24 मार्च को उसका पति मृत अवस्था में अपने घर के जमीन पर पड़ा हुआ था. इसके बाद उसका बेटा और अन्य लोग मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट कोटा लेकर जा रहे थे. इसी बीच मृतक की दूसरी पत्नी और उसकी बहन ने शव को देखा, तो उनको संदेह हुआ. दोनों ने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना बताया गया. साथ ही हत्या की बात सामने आई.
विवेचना दौरान संदेही सागर यादव से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी की बीवी के ऊपर उसका पिता गलत निगाह रखता था, जिसे वह जान गया था. इससे वह आवेश में रहता था. मौका देखते ही उसने जीआई तार से करंट देकर पिता की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.-अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण
पत्नी को गलत नियत से देखता था पिता: इसके बाद पुलिस ने घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि मृतक के बेटे ने ही उसकी हत्या कर दी है. आरोपी ने बताया कि उसके पिता उसकी पत्नी को गलत नियत से देखते थे. इससे वो तंग आ चुका था. आवेश में आकर उसने जीआई तार से करंट देकर पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.