ETV Bharat / state

बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad - MURDER IN AURANGABAD

aurangabad son murdered father औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र से एक हैरतअंगेज कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पुत्र ने कथित रूप से अपने पिता की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि बिजली बिल भरने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पिता पुत्र लिट्टी चोखा की दुकान चलाते थे. पढ़ें, विस्तार से.

aurangabad
aurangabad
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 4:50 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज गांव में एक बेटे ने कथित रूप से गला दबाकर अपने पिता की जान ले ली. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. बुधवार 17 अप्रैल को हत्या की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान महेंद्र प्रसाद के रूप में की गई. हत्यारोपी पुत्र का नाम संदीप कुमार है. मदनपुर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामलाः बताया जाता है कि कई माह से बिजली बिल बकाया रहने के कारण विभाग ने 15 दिन पहले उनके घर का कनेक्शन काट दिया था. मंगलवार की रात पिता-पुत्र घर लौटे तो पुत्र ने बकाया पैसे जमाकर पिता से कनेक्शन जुड़वाने की बात कही. उस दौरान घर के सभी सदस्य मौजूद थे. पैसे की तंगी को लेकर पिता ने बिल जमा कर पाने असमर्थता जताई और बेटे को ही मिलकर बिल जमा करने को कहा. इसी बात को लेकर पिता पुत्र में बहस हुई. फिर संदीप ने पिता का गला दबा दिया.

"पिता-पुत्र रानीगंज में एक साथ मिलकर चाय नाश्ता की गुमटी चलाते थे. कई माह से बिजली बिल बकाया रहने के कारण विभाग ने उनके घर का कनेक्शन काट दिया था. बिल जमा करने को लेकर पिता पुत्र में बहस होने लगी. संदीप ने पिता की गला दबा दया. आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राजेश कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष

आरोपी पुत्र गिरफ्तारः गला दबाते ही महेंद्र प्रसाद अचेत होकर गिर पड़े. परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या कर फरार हो रहे पुत्र संदीप को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज गांव में एक बेटे ने कथित रूप से गला दबाकर अपने पिता की जान ले ली. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. बुधवार 17 अप्रैल को हत्या की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान महेंद्र प्रसाद के रूप में की गई. हत्यारोपी पुत्र का नाम संदीप कुमार है. मदनपुर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामलाः बताया जाता है कि कई माह से बिजली बिल बकाया रहने के कारण विभाग ने 15 दिन पहले उनके घर का कनेक्शन काट दिया था. मंगलवार की रात पिता-पुत्र घर लौटे तो पुत्र ने बकाया पैसे जमाकर पिता से कनेक्शन जुड़वाने की बात कही. उस दौरान घर के सभी सदस्य मौजूद थे. पैसे की तंगी को लेकर पिता ने बिल जमा कर पाने असमर्थता जताई और बेटे को ही मिलकर बिल जमा करने को कहा. इसी बात को लेकर पिता पुत्र में बहस हुई. फिर संदीप ने पिता का गला दबा दिया.

"पिता-पुत्र रानीगंज में एक साथ मिलकर चाय नाश्ता की गुमटी चलाते थे. कई माह से बिजली बिल बकाया रहने के कारण विभाग ने उनके घर का कनेक्शन काट दिया था. बिल जमा करने को लेकर पिता पुत्र में बहस होने लगी. संदीप ने पिता की गला दबा दया. आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राजेश कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष

आरोपी पुत्र गिरफ्तारः गला दबाते ही महेंद्र प्रसाद अचेत होकर गिर पड़े. परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या कर फरार हो रहे पुत्र संदीप को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime : बेटे के सामने बाप को चाकू गोदकर मार डाला, महज 1 हजार रुपए के लिए ले ली जान

इसे भी पढ़ेंः Murder In Aurangabad: बहनोई की बहन से करना चाहता था शादी, विरोध करने पर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.