रोहतक: चमारिया गांव रोहतक में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता के सिर पर डंडे से वार किए, फिर वो अपने पिता को घर से घसीटता हुआ गली में ले गया. जिसके चलते 80 वर्षीय चरत सिंह की मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जब गांव के लोगों ने बुजुर्ग का शव खून से लथपथ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
बेटे ने की पिता की हत्या: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा. बताया जा रहा है कि चमारिया गांव निवासी 80 वर्षीय चतर सिंह खेत में रहता था. घर पर वो सिर्फ खाना खाने के लिए ही आता था. उसके 2 बेटे हैं. छोटा बेटा सत्यवान नशे का आदी है और अविवाहित है. उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसको लेकर पहले भी वो लड़ाई झगड़ा करता रहा है.
जमीन विवाद के चलते उतारा मौत के घाट: बुधवार को चतर सिंह खेत से घर पर खाना खाने के लिए आया था. जब वो घर में बैठकर खाना खा रहा था. इस दौरान उसका बेटा सत्यवान भी वहां पर आ गया. जिसने डंडे से चतर सिंह पर हमला कर दिया. चतर सिंह की हालत गंभीर हो गई और खून भी बहने लगा. इसके बाद बेटा चतर सिंह को घसीटकर गली में ले आया. पिता की मौत के बाद सत्यवान शव को छोड़कर फरार हो गया.
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार: सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने एफएसएल टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया. डीएसपी विद्यानंद ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार चतर सिंह की हत्या उसके बेटे सत्यवान ने ही की है. अभी तक की जांच में पता चला है कि जमीन को लेकर इनका कुछ विवाद चल रहा है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.