ETV Bharat / state

बेटे ने पिता के सिर पर प्लास से वार कर उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी विवाद में की हत्या - son killed his father in shamli - SON KILLED HIS FATHER IN SHAMLI

शामली में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर प्लास से कई वार कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने मां की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

cc
cdc (ccc)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 6:09 PM IST

शामली: जिले के विवेक विवार इलाके में सोमवार की सुबह 25 वर्षीय बेटे विकास गुप्ता ने अपने 65 वर्षीय पिता विनोद गुप्ता की प्लास से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. अधिकारियों के मुताबिक, मृतक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे और उनका प्रॉपर्टी को लेकर बेटे से विवाद हुआ था.

एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि विकटम की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने वारदात के बाद घर से फरार हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों ने अब तक की जांच का हवाला देते हुए बताया कि हत्यारोपी विकास अपने दो अन्य भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा है. विकास की अपने पिता के साथ प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने घर में रखे प्लास से पिता विनोद के सिर पर तीन गंभीर हमले किए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शामली: जिले के विवेक विवार इलाके में सोमवार की सुबह 25 वर्षीय बेटे विकास गुप्ता ने अपने 65 वर्षीय पिता विनोद गुप्ता की प्लास से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. अधिकारियों के मुताबिक, मृतक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे और उनका प्रॉपर्टी को लेकर बेटे से विवाद हुआ था.

एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि विकटम की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने वारदात के बाद घर से फरार हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों ने अब तक की जांच का हवाला देते हुए बताया कि हत्यारोपी विकास अपने दो अन्य भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा है. विकास की अपने पिता के साथ प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने घर में रखे प्लास से पिता विनोद के सिर पर तीन गंभीर हमले किए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शामली के चर्चित गायक हत्याकांड में हिमांशु सैनी को फांसी की सजा; पति-पत्नी और बेटे व बेटी को तलवार से काटा, फिर कार में फूंक दिया था - Bhajan Singer Family Murder Case

यह भी पढ़ें: WATCH: छात्राओं से फेस मसाज कराने वाले सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ FIR, जानें कैसे काली करतूत आयी सामने - GUARD GETTING FACIAL MASSAGE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.