नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में हुई 70 साल के रिटायर्ड एमटीएनएल अधिकारी गौतम ठाकुर की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे महेश ठाकुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि महेश ने खुद फोन कर इस घटना के बारे में बताया था.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. एसीपी कल्याणपुरी और डीसीपी/ईस्ट की करीबी निगरानी में एसएचओ और उनकी टीम के साथ-साथ स्पेशल स्टाफ की टीमों की सहायता से इंस्पेक्टर दर्पण सिंह, द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान, शिकायतकर्ता महेश के बातों में कई विरोधाभास सामने आया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, मृतक के भाई ने कही ये बात
गहनता से पूछताछ करने पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता ने दो साल पहले कुछ संपत्ति बेची थी. इस राशि से, उनके पिता ने अपने बड़े बेटे को न्यू अशोक नगर में संपत्ति खरीदने में मदद की थी, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला. साथ ही उसे यह भी पता चला कि उसके पिता उस इमारत को भी बेचने की योजना बना रहे थे, जहां वह वर्तमान में रह रहा था. अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महेश ने अपने पिता की हत्या को अंजाम दिया. इस कबूलनामे के बाद महेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी नशानदेही पर बगल के घर की छत पर एक पानी की टंकी से अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार और एक बड़ा रसोई का चाकू, बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: MTNL के रिटायर्ड कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, जांच शुरू