कौशांबी: यूपी के कौशांबी में एक मर्डर के कारणों के खुलासे ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. रिश्तों के कल्त की वजह जो सामने आई है उसको जानकर पुलिस भी सन्न रह गई है. हत्या के आरोपी धर्मेंद्र ने पहले यूट्यूब पर मौत के घाट उतारने के तरीके खोजे. उसके बाद उसने फावड़े से वार कर पहले पिता रामसूरत की हत्या की. फिर पत्थर से कूचकर चेहरे को बर्बाद किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि, उसको शक था कि उसकी पत्नी से पिता का नाजायज सम्बंध है. पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है. लेकिन हत्या का तात्कालिक कारण बना जमीन विवाद. पिता ने बेशकीमती जमीन को 5 लाख रुपए में एग्रीमेंट कर दिया. पुलिस के हत्थे चढ़े कलयुगी बेटे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
घटना पश्चिम शरीरा थाना इलाके की है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर घटना का सनसनीखेज खुलासा किया. एसपी ने बताया कि बेटे धर्मेंद्र ने ही पिता की रामसूरत हत्या की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसके पिता का अपनी बहू से अवैध संबंध था. उसको शक था कि पत्नी के गर्भ में पल रहा 2 माह का बच्चा भी पिता का ही है. इसी नफरत की आग में वह जल रहा था. और पिता को रास्ते से कैसे हटाया जाए इसके लिए वह यूट्यूब पर मार्डर करने के तरीके खोज रहा था.
उसकी नफरत को हवा तब मिली जब पिता ने एक बेशकीमती जमीन जिसकी कीमत 45 लाख थी. उसको 5 लाख रुपए में दो व्यक्तियों के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया था. पिता की हत्या का मौका उसे 13 मार्च की रात मिल गया. पिता जब खेत से सौ मीटर दूर स्थित डेरा पर सोए हुए थे. तभी फावड़े से पिता के सिर पर एक वार किया. उसके बाद उसने पत्थर से पिता के चेहरे पर कई वार किए. जिससे पिता की मौत हो गई.
हत्या की जनाकारी ग्रामीणों ने दी तो बेटे ने हत्या की झूठी कहानी गढ़कर आरोप मामा के बेटों पर लगा दिया. और पुलिस को लिखित तहरीर भी दिया. इसके बाद वह फरार गया. इसी के चलते पुलिस को बेटे पर ही हत्या का शक हुआ. पुलिस ने आरोपी की कॉल हिस्ट्री निकली, और उसको एक महुए के बाग से गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ किया तो वह टूट गया. और उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिए. हत्या का खुलासा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें :हत्या के मामले 2 सगे भाइयों को उम्र कैद, 8 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला