ETV Bharat / state

नामांकन से पहले परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सोमनाथ भारती, रोड शो में बेटे ने पापा के लिए मांगे वोट - Somnath Bharti Road Show - SOMNATH BHARTI ROAD SHOW

Somnath Bharti Road Show: नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती आज अपने नामांकन भरने वाले हैं और नामांकन भरने से पहले वो परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे जिसके बाद रोड शो किया इस रोड शो में सबकी नजरें उनके बच्चों पर थी. जो अपने चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान के साथ पापा सोमनाथ के लिए प्रचार कर रहे थे.

सोमनाथ भारती आज भरेंगे नामांकन
सोमनाथ भारती आज भरेंगे नामांकन (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 11:10 AM IST

Updated : May 4, 2024, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई को छठे चरण में होना है. ऐसे में तमाम प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में जुटे हुए हैं और अपना नामांकन दर्ज करवा रहे हैं. शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती नामांकन कर रहे हैं. नामांकन के लिए वो परिवार के साथ निकले. परिवार के साथ-साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ मौजूद रहे.

सोमनाथ भारती ने सबसे पहले मालवीय नगर के प्रसिद्ध मंदिर भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना करके भगवान का आशीर्वाद लिया. परंपरागत तरीके से लक्ष्मी नारायण मंदिर में सोमनाथ भारती अपनी पत्नी,बेटे और बेटी के साथ पूजा करने पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने भगवान के सामने सोमनाथ भारती की पूजा कराई. इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक भी उनके साथ थे. घर से निकलने के बाद सोमनाथ भारती की रैली में काफी संख्या में उनके समर्थक बाइक और गाड़ी पर थे. रास्ते भर सोमनाथ भारती ने लोगों का अभिवादन किया.

परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सोमनाथ भारती (source: Etv Bharat Reporter)

मीडिया से बात करते हुए सोमनाथ भारती ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेता उनके साथ हैं उनका परिवार और उनके समर्थक उनके साथ है अब भगवान का आशीर्वाद मिल गया है तो जीत पक्की है. बहरहाल इस लोकसभा चुनाव में जिन उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरे हैं उसमें भारी संख्या में समर्थक देखने को मिले हैं लेकिन ये भीड़ 25 मई को किस तरफ वोटिंग करेगी इसका फैसला 4 जून के नतीजे में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- दक्षिणी दिल्ली से एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी मैदान में, नंगे पांव कराने गए नामांकन; जानिए- किन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई को छठे चरण में होना है. ऐसे में तमाम प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में जुटे हुए हैं और अपना नामांकन दर्ज करवा रहे हैं. शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती नामांकन कर रहे हैं. नामांकन के लिए वो परिवार के साथ निकले. परिवार के साथ-साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ मौजूद रहे.

सोमनाथ भारती ने सबसे पहले मालवीय नगर के प्रसिद्ध मंदिर भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना करके भगवान का आशीर्वाद लिया. परंपरागत तरीके से लक्ष्मी नारायण मंदिर में सोमनाथ भारती अपनी पत्नी,बेटे और बेटी के साथ पूजा करने पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने भगवान के सामने सोमनाथ भारती की पूजा कराई. इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक भी उनके साथ थे. घर से निकलने के बाद सोमनाथ भारती की रैली में काफी संख्या में उनके समर्थक बाइक और गाड़ी पर थे. रास्ते भर सोमनाथ भारती ने लोगों का अभिवादन किया.

परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सोमनाथ भारती (source: Etv Bharat Reporter)

मीडिया से बात करते हुए सोमनाथ भारती ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेता उनके साथ हैं उनका परिवार और उनके समर्थक उनके साथ है अब भगवान का आशीर्वाद मिल गया है तो जीत पक्की है. बहरहाल इस लोकसभा चुनाव में जिन उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरे हैं उसमें भारी संख्या में समर्थक देखने को मिले हैं लेकिन ये भीड़ 25 मई को किस तरफ वोटिंग करेगी इसका फैसला 4 जून के नतीजे में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- दक्षिणी दिल्ली से एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी मैदान में, नंगे पांव कराने गए नामांकन; जानिए- किन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव

Last Updated : May 4, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.