नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने गुरुवार देर शाम ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के कालकाजी डीडीए फ्लैट क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा और लोगों से कहा कि जेल का जवाब वोट से दीजिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को गलत तरीके से फंसाया गया है. आम आदमी पार्टी सत्य के साथ है. अंत में सत्य की विजय होगी.
सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के कालकाजी डीडीए फ्लैट इलाके में पदयात्रा कर लोगों से मिलते नजर आए. इस दौरान उनका लोगों ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए झाड़ू चलाइए.
आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हैं. भाजपा जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बता रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी उनको निर्दोष बताते हुए गैर कानूनी ढंग से जेल में डालने का आरोप भाजपा और ED पर लगा रही है. वहीं मुख्यमंत्री के गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने में लगी हुई है. जेल का जवाब वोट से कैंपेन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : AAP कार्यकर्ताओं ने ITO फुटओवर ब्रिज पर लटकाया पोस्टर, 'जेल का जवाब वोट से' - AAP Poster Protest At ITO Delhi
इस मुहिम के तहत गुरुवार देर शाम को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के कालकाजी डीडीए फ्लैट इलाके में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने पद यात्रा कर डोर टू डोर कैंपेन किया और लोगों से वोट मांगा. साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसदों के गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी का कोई भी सांसद गायब नहीं है,सबकी जो जिम्मेदीरी दी गई है वह काम कर रहे हैं.वहीं राघव चड्ढा पर उन्होंने कहा कि वह अपने आंखों की सर्जरी कराने गए हैं.