मंडी: जिला की उप तहसील रिवालसर के तहत आने वाले सरकीधार गांव के 40 वर्षीय हवलदार इंदेश कुमार का जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के अंजनवाली गांव में निधन हो गया. सेना की तरफ से परिवार को बीती रात फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई. हालांकि परिवार को अभी तक मौत के कारणों के बारे में नहीं बताया गया है. हवलदार इंदेश की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
इंदेश के चाचा लीलाधर शर्मा ने बताया कि, 'इंदेश कुमार की दो बेटियां और एक बेटा है. एक महीना पहले ही बेटे का जन्म हुआ है. इंदेश परिवार सहित घर पर बेटे के जन्म की खुशियां मनाने आया था. बेटे के जन्म के बाद 21 नवंबर को इंदेश वापिस अपनी ड्यूटी पर गया था. इंदेश की ड्यूटी चंबा जिला के बनीखेत में थी और वो परिवार सहित वहां पर रहता था, लेकिन कुछ दिन पहले ही इंदेश की पलटन को जम्मू-कश्मीर भेजा गया था. वहां से अब इस प्रकार की दुखद खबर सामने आई है. आज पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद कल इंदेश के पार्थिव शरीर को सेना की ओर से घर भेजा जाएगा. परिवार सेना के अधिकारियों के साथ संपर्क में है और मौत के कारणों की जानकारी जुटा रहा है.'
मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता
इदेश के चाचा लीलाधर शर्मा ने कहा कि, 'इंदेश माता पिता का इकलौता बेटा था और पिता कालीदास शर्मा सीआईएसएफ से ही रिटायर हुए हैं. अगले महीने ही इंदेश की प्रमोशन भी होने जा रही थी. दूसरी तरफ सेना की तरफ से भी इंदेश कुमार की मौत किन कारणों से हुई है इसकी कोई जानकारी परिवार को नहीं दी गई है. सेना की ओर से कोई जानकारी मिलने पर इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.'
ये भी पढ़ें: दुल्हन की लिबास में पत्नी ने दी शहीद पति को अंतिम विदाई, दो महीने पहले हुई थी शादी