हमीरपुर: वीरों की भूमि कहे जाने वाले हिमाचल का एक और सपूत आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गया. शहीद अरविंद सिंह हमीरपुर जिले के रहने वाले थे. बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद नादौन में उनके पैतृक गांव हथोल में मातम का माहौल पसरा हुआ है. बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से मां बेसुध है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद का डेढ़ साल का एक बेटा भी है, जिसे पिता के दुनिया से चले जाने तक का आभास भी नहीं है. परिजन और गांव के लोग नम आंखों के साथ शहीद जवान की पार्थिव देह का इंतजार कर रहे हैं.
शहीद अरविंद सिंह के छोटे भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएं दे रहे हैं, जैसे ही भाई की शहादत की खबर मिली वह तुरंत घर पहुंच गए. शहीद के दादा भी भारतीय सेना से रिटायर हुए थे. अरविंद के पिता राजिंद्र सिंह ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने शाम तक बेटे की पार्थिव देह घर तक पहुंचने की बात कही है.
वहीं, इस हिमाचल के लाल की शहादत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन, कांगू के हथोल गांव निवासी वीर जवान अरविंद सिंह जी की शहादत का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. आपकी अमर शहादत को यह देश कभी नहीं भूल पाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.'
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन, कांगू के हथोल गांव निवासी वीर जवान अरविंद सिंह जी की शहादत का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 14, 2024
आपकी अमर शहादत को यह देश कभी नहीं भूल पाएगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों… pic.twitter.com/9ofhvfM0mg
नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. फायरिंग के बीच ऑपरेशन जारी है. किश्तवाड़ के छातरू में शुक्रवार को 2 जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवानों की पहचान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है. साथ ही इस मुठभेड में 2 और जवान घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने पिंगनल दुगड्डा के जंगलों में छिपे तीन से चार आतंकियों को घेरा हुआ है.'
#IndianArmy #GOC White Knight Corps and all ranks salute the supreme sacrifice of the #Bravehearts; offer deepest condolences to the families. @NorthernComd_IA@adgpi@SpokespersonMoD pic.twitter.com/MRV4CLBTWE
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) September 13, 2024
मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे शुरू हुई थी. सेना को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ था. सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियां बरसाई थीं.
Based on the intelligence inputs, a joint operation with J&K Police was launched in area Chatroo at #Kishtwar.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) September 13, 2024
A contact was established and scout leading the patrol exchanged heavy volume of fire with the terrorists at 1530 hrs.
In the ensuing firefight four army personnel… pic.twitter.com/1KJn3M8UBo