Solar Rooftop Scheme : हैदराबादः आप बिजली के बिल से परेशान रहते हैं. अक्सर बिल की वजह से आपका बजट बिगड़ जाता है तो ये खबर आपके लिए हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में जिसकी मदद से आप को 25 साल तक बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा. चलिए आगे जानते हैं इसके बारे में.
दरअसल हम आपको बताने जा रहे हैं सोलर पैनल के बारे में. एक सोलर पैनल की आयु करीब 25 साल तक होती है. इन्हें छत पर लगवाया जाता है. इन्हें घर की छत पर लगवाकर बिजली पैदा की जा सकती है. इससे घर में आप दस बल्ब या फिर इससे अधिक भी जला सकते हैं. इसके साथ ही एसी और पंखा भी चला सकते हैं. इसके लिए आगे बता रहे हैं कि आपको क्या करना होगा.
ऐसे लगवा सकते हैं सोलर पैनल
अगर आपको सरकारी मदद से सोलर पैनल लगवाना है तो सबसे पहले घर में कितने यूनिट बिजली खर्च होती है इसका पता लगाएं. इसकी लिस्ट बनाएं कि कौन-कौन से उपकरण घर पर हैं. मसलन, टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर आदि. इन पर रोज कितनी बिजली खर्च होगी, इसका आंकलन करें. इसके बाद उतनी यूनिट क्षमता वाला सोलर पैनल घर पर इंस्टाल कराएं.
कौन-कौन सी स्कीम चल रही?
सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको solarrooftop.gov.in या फिर pmsuryaghar.gov.in के जरिए आवेदन करना होगा. इस साइट पर आपको सोलर पैनल से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल जाएंगी. इसके बाद आपको इस साइट पर आवश्यकता के अनुसार सोलर पैनल के लिए आवेदन करना होगा. पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 किलोवाट के लिए 18 हजार, 2 किलोवाट तक 30,000 और 3 किलोवाट के लिए 78,000 की सब्सिडी मिल जाएगी.
कितना आएगा खर्च
- 1 किलोवाट के लिए करीब 90 हजार
- 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख
- 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये
कितनी यूनिट के लिए कितनी क्षमता वाला सोलर पैनल
- 0-150 यूनिट के लिए एक किलोवाट
- 150-300 यूनिट के लिए दो किलोवाट
- 300 से ज्यादा यूनिट के लिए तीन किलोवट या अधिक
ये भी पढ़ेंः CM योगी के साथ संघ? यूपी में करारी हार के बाद किसी BJP नेता से पहली बार मिलेंगे भागवत; RSS का पार्टी को बड़ा संदेश