सोलन: जिला सोलन की पुलिस टीम ने बाइक चोरी के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने बाइक चोरी की हीरा बाइक गैंग से संबंध रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 1 फरवरी को पुलिस थाना सदर में दर्ज हुए बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने नेपाली मूल के दो आरोपियों को सिरमौर जिले के काला अंब से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गोपाल बहादुर और राजीव मगर के तौर पर हुई है. यह दोनों आरोपी बाइक चोरी करने वाली हीरा बाइक गैंग से संबंध रखते हैं. आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
गुप्त रास्तों से नेपाल पहुंचाते थे चोरी की बाइक
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी जिला सोलन-सिरमौर से बाइक को चुराकर गुप्त रास्तों से होकर नेपाल पहुंचते थे और वहां जाकर इन चोरी की हुई बाइक को बेचते थे. इन आरोपियों ने सोलन जिले के परवाणु, धर्मपुर और सोलन क्षेत्र में बाइक चुराई है. अभी तक जांच में करीब 15 बाइक चोरियों में इन आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है. इन आरोपियों ने हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इस गैंग के कई सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनके विरुद्ध दर्ज चोरी के मामलों और आपराधिक रिकॉर्ड को पता किया जा रहा है.
शामती बाईपास के पास से चोरी हुई थी बाइक
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 1 फरवरी को सोलन के रहने वाले नीरज नेगी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्होने अपनी बाइक शामती बाईपास के पास खड़ी की थी, लेकिन अगले दिन वहां पर उनकी बाइक मौजूद नहीं थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि किसी शातिर ने उनकी बाइक चुरा ली है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और कई गवाहों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस ने बाइक चोरी की अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है और आने वाले दिनों में और भी लोगों के गिरफ्तार होने की उम्मीद है.