ETV Bharat / state

सोलन पुलिस ने हेरोइन और चिट्टा के साथ 3 नशा तस्करों को पकड़ा, आरोपी में एक नाइजीरियन भी शामिल - police arrested accused with heroin

Solan Police Arrested 3 Accused With Drugs: सोलन पुलिस ने दो मामलों में हेरोइन औपर चिट्टा के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें एक नाइजीरियन भी शामिल हैं. वहीं, यह नाइजीरियन बिना वीजा के इंडिया में रह रहा था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 3:07 PM IST

सोलन: नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को हेरोइन और चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है, जो बिना वीजा भारत में रह रहा है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में हेरोइन और चिट्टे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी नाइजीरियन है, जो भारत में बिना वीजा के रह रहा हैं. नाइजीरियन के पास से 5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.

डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन भीष्म सिंह ठाकुर ने कहा, सोलन पुलिस लगातार नशा तस्करी के मामलों को लेकर धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमे एक नाइजीरियन मूल का निवासी भी शामिल है. जो बिना वीजा के भारत में अवैध रूप से रह रहा है.

डीएसपी हेडक्वार्टर भीष्म सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को सोलन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटलानाला में एक युवक के कमरे में दबिश दी. जहां से आरोपी मैहराज के कब्जे से 3.50 ग्राम हेरोइन, 390 टपेंटाडोल टेबलेट और 84 हजार रुपए बरामद हुए थे. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी.

इस नेटवर्क के मुख्य आरोपी दिल्ली में रह रहे नाइजीरियन जेम्स ओकाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसके कब्जे से पुलिस ने 5 ग्राम चिट्टा किया है. यह नाइजीरियन पिछले काफी समय से बिना वीजा के भारत में रह रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने धारा 14 की फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी में सवार दो युवक रवि और कार्तिक के कब्जे से चंबाघाट में 6.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है. वहीं, मामले में संलिप्त गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया.

डीएसपी भीष्म सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 91 आरोपियों जिनमें चिट्टे के 80 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र राज्यों से हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं. इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 14 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है. जिससे हजारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है.

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, चरस और नशीली दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार

सोलन: नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को हेरोइन और चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है, जो बिना वीजा भारत में रह रहा है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में हेरोइन और चिट्टे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी नाइजीरियन है, जो भारत में बिना वीजा के रह रहा हैं. नाइजीरियन के पास से 5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.

डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन भीष्म सिंह ठाकुर ने कहा, सोलन पुलिस लगातार नशा तस्करी के मामलों को लेकर धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमे एक नाइजीरियन मूल का निवासी भी शामिल है. जो बिना वीजा के भारत में अवैध रूप से रह रहा है.

डीएसपी हेडक्वार्टर भीष्म सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को सोलन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटलानाला में एक युवक के कमरे में दबिश दी. जहां से आरोपी मैहराज के कब्जे से 3.50 ग्राम हेरोइन, 390 टपेंटाडोल टेबलेट और 84 हजार रुपए बरामद हुए थे. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी.

इस नेटवर्क के मुख्य आरोपी दिल्ली में रह रहे नाइजीरियन जेम्स ओकाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसके कब्जे से पुलिस ने 5 ग्राम चिट्टा किया है. यह नाइजीरियन पिछले काफी समय से बिना वीजा के भारत में रह रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने धारा 14 की फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी में सवार दो युवक रवि और कार्तिक के कब्जे से चंबाघाट में 6.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है. वहीं, मामले में संलिप्त गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया.

डीएसपी भीष्म सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 91 आरोपियों जिनमें चिट्टे के 80 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र राज्यों से हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं. इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 14 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है. जिससे हजारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है.

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, चरस और नशीली दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.