जयपुर. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने की आंच अब संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा तक पहुंच गई है. संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक (शिक्षक) भर्ती परीक्षा में खुद की जगह दो पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में आरोपी रमेश कुमार राणा को सोमवार को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में राजस्थान लोकसेवा आयोग ने रमेश कुमार राणा के नाम से प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिसमें कांट-छांट करके उसने सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सुरेश कुमार गोदारा को और हिंदी की परीक्षा में दिनेश कुमार को खुद की जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में बिठाया. अनुसंधान में उसका आपराधिक कृत्य सामने आने पर आज एसओजी ने रमेश कुमार राणा को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ और अग्रिम अनुसंधान जारी है.
पढ़ें : दो पारियों में अलग-अलग अभ्यर्थी बैठाकर बन गया टीचर, SOG ने दबोचा - Teacher Recruitment Exam 2022
पहले भी सामने आए डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले : शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले एसओजी की जांच में सामने आ चुके हैं. इस संबंध में एसओजी ने मूल अभ्यर्थी के साथ ही डमी अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया है. अब संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने का मामला सामने आया है.