जयपुर: स्वायत्त शासन विभाग में राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 और अधिशासी अधिकारी वर्ग-4 में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले का खुलासा करते हुए एसओजी ने 11 अभ्यर्थियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसओजी की जांच में सामने आया है कि तुलछाराम कालेर की गैंग ने राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा करवाई गई इस परीक्षा का पेपर लीक कर ब्लूटूथ से नकल करवाई थी.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-4 (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में तुलछाराम कालेर व उसके अन्य साथियों ने मिलकर परीक्षा से पहले पेपर हासिल किया और ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी. पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले के षड्यंत्र में शामिल 11 अभ्यर्थियों सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को 25 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है. तुलछाराम कालेर पहले से जेल में था. उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें : Rajasthan: EO भर्ती मामले में SOG की बीकानेर में बड़ी कार्रवाई, नौ जगहों पर 8 अभ्यर्थियों को पकड़ा
नकल करने वाले 11 अभ्यर्थियों को दबोचा : एसओजी ने रतनगढ़ (चूरू) निवासी बबिता जाट, जसरासर (बीकानेर) निवासी बबिता विश्नोई, नागौर के कुचेरा निवासी रामसिंह जाट, खजवाना (नागौर) निवासी ओमप्रकाश, खाजूवाला (बीकानेर) निवासी राजराम विश्नोई, तेजरासर (बीकानेर) निवासी ओमप्रकश जाट, बीकानेर निवासी प्रेमचंद ज्याणी, खजवाना (नागौर) निवासी सुनील जाखड़, बीकानेर निवासी अमीलाल विश्नोई, बीकानेर निवासी अनिल सारण और बनाड़ (जोधपुर) निवासी भावना कालेर क गिरफ्तार किया है.
मुख्य सरगना तुलछाराम सहित छह गिरफ्तार : पेपर लीक और नकल गिरोह के सरगना तुलछाराम कालेर को एसओजी ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. बीकानेर की मूल निवासी और अभी जयपुर के महेश नगर में रह रही निरमा मंडा, कुचेरा (नागौर) निवासी रामलाल जाट, बीकानेर निवासी कमलकांत तिवाड़ी, खेण (नागौर) निवासी लिलिपाल इनाणिया और जांगलू (बीकानेर) निवासी सुनील धायल को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में यह सरकारी कर्मचारी : उन्होंने बताया कि एसओजी के हत्थे चढ़ा ओमप्रकाश ब्यावर के सीजेएम कोर्ट-01 में एलडीसी है. अमीलाल बीकानेर की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षक है. मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर की भतीजे पौरव कालेर की पत्नी भावना, शिक्षा विभाग (पंचायत समिति) खाजूवाला (बीकानेर) में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है. जबकि रामलाल भीलवाड़ा कोर्ट में लिपिक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है.