ETV Bharat / state

दो पारियों में अलग-अलग अभ्यर्थी बैठाकर बन गया टीचर, SOG ने दबोचा - Teacher Recruitment Exam 2022

शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने और टीचर बनने वाले आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत था.

डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने वाला गिरफ्तार
डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 8:16 PM IST

जयपुर : शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में पेपर लीक के साथ ही डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने का खेल भी चला. इस परीक्षा में दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने और टीचर बनने वाले आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि खेतोलाई (जैसलमेर) निवासी अभिषेक विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. वह भीमगुड़ा, सिवाना (बालोतरा) की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत था.

एसओजी के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ : उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एसओजी के एएसपी किशोरीसिंह कर रहे हैं. एसओजी की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक ने अपने स्थान पर शिक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास की है. उससे गहन पूछताछ जारी है. प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा देते पकड़ा गया था - Fake Degree case

एसओजी ने दर्ज किया था मुकदमा : एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा में सफल होने के बारे में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में वांछित आरोपी अभिषेक विश्नोई को एसओजी जोधपुर के एएसपी, किशोरी सिंह चौहान के निर्देशन में हेड कांस्टेबल आशादीप और कांस्टेबल धर्मेंद्र ने दस्तयाब किया. प्रारंभिक पूछताछ और अनुसंधान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जयपुर : शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में पेपर लीक के साथ ही डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने का खेल भी चला. इस परीक्षा में दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने और टीचर बनने वाले आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि खेतोलाई (जैसलमेर) निवासी अभिषेक विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. वह भीमगुड़ा, सिवाना (बालोतरा) की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत था.

एसओजी के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ : उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एसओजी के एएसपी किशोरीसिंह कर रहे हैं. एसओजी की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक ने अपने स्थान पर शिक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास की है. उससे गहन पूछताछ जारी है. प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा देते पकड़ा गया था - Fake Degree case

एसओजी ने दर्ज किया था मुकदमा : एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा में सफल होने के बारे में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में वांछित आरोपी अभिषेक विश्नोई को एसओजी जोधपुर के एएसपी, किशोरी सिंह चौहान के निर्देशन में हेड कांस्टेबल आशादीप और कांस्टेबल धर्मेंद्र ने दस्तयाब किया. प्रारंभिक पूछताछ और अनुसंधान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.