कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. लाहौल स्पीति, कुल्लू, शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक वेदर खराब रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बर्फबारी के कारण सड़कों पर जमी बर्फ से फिसलन बढ़ गई है. जिससे गाड़ी ड्राइवरों के लिए खतरा बन गया है.
हिमाचल में शाम होते ही ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. ऐसे में लाहौल घाटी और मनाली की अटल टनल के पास बहुत से पर्यटक गाड़ी बर्फबारी में फिसलते नजर आए. गाड़ियों का बर्फ पर फिसल कर टकराना शुरू हो गया. ऐसे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पर्यटक की गाड़ियों को वापस मनाली की ओर भेजना शुरू कर दिया है. ताकि रात के समय उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
लाहौल घाटी के सीसू और ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके अलावा जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में लंबे समय के बाद आसमान से बर्फ गिरता देखकर स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है. लाहौल घाटी की बात करें तो यहां सीसू के साथ लगते इलाके में बर्फबारी हुई है. जिसको देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने मनाली से घूमने आए सैलानियों को अटल टनल से वापस मनाली भेजना शुरू कर दिया. क्योंकि बर्फ गिरने के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है.
वहीं, ताजा बर्फबारी के बाद अब मनाली के पर्यटन कारोबारी ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि अभी बर्फबारी काफी कम हुई है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम खराब रह सकता है और लाहौल के साथ-साथ मनाली की चोटियां भी बर्फ से सफेद हो सकती है.
मनाली के पर्यटन कारोबारी कृष्ण ठाकुर और जगदीश वर्मा ने कहा, "लंबे समय से सैलानी यहां पर बर्फ देखने की चाहत लेकर आ रहे हैं और अब उनका बर्फ देखने का सपना भी जल्द पूरा होने वाला है. ऐसे में आने वाले दिनों में मनाली के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा होगा".वहीं, लाहौल स्पीति एसपी मयंक चौधरी ने कहा, "लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में सैलानियों को भी सुरक्षित जाने की सलाह दी जा रही है".
District police team is patrolling the area due to the snowfall to ensure the safety of locals and tourists. Please follow all safety instructions and contact DDMA and Distt Police in case of any emergency. pic.twitter.com/1bZQZlgyhF
— Lahaul & Spiti Police (@splahhp) December 8, 2024
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, "अटल टनल होकर बहुत सी पर्यटकों की गाड़ी लाहौल की तरफ घूमने के लिए गई हुई थी. बर्फबारी के चलते पर्यटकों की गाड़ी वहां फिसल रही है. जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में कुल्लू और लाहौल पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए सभी पर्यटक वाहनों को वापस मनाली भेज दिया है. बर्फबारी होने के चलते सड़क पर ब्लैक आइसिंग का खतरा हो जाता है. जिसके चलते वाहन फिसलते है. इसके बाद हादसे होने का भी अंदेशा रहता है. इससे निपटने के लिए पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी वाहनों को वापस मनाली भेज दिया है. वहीं, पुलिस के जवान बर्फबारी के बीच भी कार्य कर रहे है".
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, शिमला, ठियोग सहित ऊपरी क्षेत्रों में हुई सीजन की पहली बर्फबारी