कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. जिसके चलते बीती रात से ही निचले इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी हो रही है. जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर ऊंचाई वाली चोटियों पर एक बार फिर से ताजा हिमपात हो रहा है.
आवाजाही फिलहाल के लिए बंद: लाहौल स्पीति जिला की पहाड़ियों पर भी हिमपात हो रहा है. पर्यटन नगरी मनाली के साथ सोलंगनाला, अटल टनल, रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी जारी है. ऐसे में अटल टनल रोहतांग की ओर जाने वाली वाहनों की आवाजाही फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है. सैलानियों की आवाजाही भी सोलंग नाला तक की जाएगी. मौसम साफ होने के बाद सड़क से बर्फ हटाने का काम किया जाएगा और उसके बाद अटल टनल होते हुए सैलानी लाहौल का रुख कर सकेंगे.
घाटी के पर्यटन कारोबारी खुश: मार्च माह में हुई बर्फबारी से घाटी के पर्यटन कारोबारी काफी खुश है. फरवरी माह से पर्यटन नगरी मनाली का कारोबार अच्छा चमक रहा है और सैलानी बर्फ देखने के लिए मनाली और लाहौल का रुख कर रहे हैं. ऐसे में बर्फबारी यहां के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी साबित हो रही है. पर्यटन कारोबारी जसवंत ठाकुर, सोनू शर्मा का कहना है कि लाहौल और अटल टनल देखने के लिए सैलानी लगातार मनाली पहुंच रहे हैं और शाम के समय मनाली का माल रोड भी सैलानियों से गुलजार हो रहा है. ऐसे में फिर से ताजा हिमपात हो रहा है और आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होगा.
बर्फबारी ने बढ़ाई सड़क पर फिसलन: डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल रोहतांग में एक बार फिर से बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है. ऐसे में सैलानियों को सिर्फ सोलंग नाला जाने की इजाजत दी जा रही है. ताकि सैलानियों को किसी प्रकार के दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर, प्रदेश में मौसम को लेकर ऑरेंज एंड येलो अलर्ट जारी