ETV Bharat / state

धमतरी में गिरे एक एक किलो के ओले, मौसम सुहाना लेकिन किसानों की बर्बाद हुई पूरी फसल - SNOWFALL IN DHAMTARI

Snowfall in Dhamtari धमतरी में बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि पहले कभी इतने बड़े ओले नहीं देखे. कर्ज लेकर फसल लगाई जो पूरी तरह बर्बाद हो गई.

Snowfall in Dhamtari
धमतरी में बर्फबारी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 12:50 PM IST

धमतरी में बर्फबारी

धमतरी: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से एक तरफ मौसम सुहाना हो गया तो दूसरी किसान की चिंता बढ़ गई. मंगलवार को डुबान इलाके के अलग अलग गांवों में रहने वाले किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और मदद की गुहार लगाई.

Snowfall in Dhamtari
धमतरी में बर्फबारी

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का कहर छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों के साथ धमतरी में भी दिखाई दिया. धमतरी के माडमसिल्ली इलाके के 6 गांवों में अति ओला वृष्टि हुई है. इतनी ज्यादा बर्फबारी के बाद नजारा कश्मीर या शिमला जैसा दिखाई देने लगा. इस बर्फबारी का बच्चों ने खूब आनंद लिया. लेकिन इस खूबसूरत लगने वाले दृश्य का दर्दनाक पहलू भी सामने आया.

Snowfall in Dhamtari
बर्फबारी से किसानों की पूरी फसल बर्बाद

1 किलो की साइज के गिरे ओले: इस इलाके में लगाई गई धान, गेहूं, चान और सब्जी की पूरी फसल बर्बाद हो गई. समय से पहले ही पूरा महुआ पेड़ से झड़ गया. आम के पेड़ों में लगे बौर और अमिया भी झड़ गई. खपरैल के घरों में रहने वाले के घर पूरी तरह से बर्बाद हो गई. कई मवेशी और पशुपक्षी भी इस ओलावृष्टि की चपेट में आ गए. किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर फसल लगाई थी. जो बर्बाद हो गई. अपनी इसी परेशानी को बताने ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे.

एक एक किलो के ओले गिरे हैं. पहले कभी नहीं देखा था. खपरैल के घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. धान और सब्जी की पूरी फसल बर्बाद हो गई है. -पिंगल गोटा, प्रभावित ग्रामीण

धान, महुआ, तेंदू, चार हमारी जीविका का साधन है जो पूरी तरह बर्बाद हो गई है. कलेक्टर ने जांच के बाद मुआवजा की बात कही है. -बृजलाल मंडावी, प्रभावित ग्रामीण

सिहावा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने सरकार से जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कोशिश करेंगे. धमतरी कलेक्टर ने बताया कि राजस्व की टीम को नुकसान का आंकलन करने भेजा गया है. जैसे ही रिपोर्ट आएगी. जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि ने कराया कश्मीर और शिमला का एहसास, कवर्धा से कांकेर तक 'ओले ओले'
दंतेवाड़ा गमपुर एनकाउंटर पर सवाल, कथित नक्सली की पत्नी ने कहा- "माओवादी नहीं किसान था", जवानों पर लूटपाट का भी आरोप
मार्च में दिसंबर जैसा मौसम, गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश और ओलवृष्टि के बाद घना कोहरा

धमतरी में बर्फबारी

धमतरी: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से एक तरफ मौसम सुहाना हो गया तो दूसरी किसान की चिंता बढ़ गई. मंगलवार को डुबान इलाके के अलग अलग गांवों में रहने वाले किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और मदद की गुहार लगाई.

Snowfall in Dhamtari
धमतरी में बर्फबारी

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का कहर छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों के साथ धमतरी में भी दिखाई दिया. धमतरी के माडमसिल्ली इलाके के 6 गांवों में अति ओला वृष्टि हुई है. इतनी ज्यादा बर्फबारी के बाद नजारा कश्मीर या शिमला जैसा दिखाई देने लगा. इस बर्फबारी का बच्चों ने खूब आनंद लिया. लेकिन इस खूबसूरत लगने वाले दृश्य का दर्दनाक पहलू भी सामने आया.

Snowfall in Dhamtari
बर्फबारी से किसानों की पूरी फसल बर्बाद

1 किलो की साइज के गिरे ओले: इस इलाके में लगाई गई धान, गेहूं, चान और सब्जी की पूरी फसल बर्बाद हो गई. समय से पहले ही पूरा महुआ पेड़ से झड़ गया. आम के पेड़ों में लगे बौर और अमिया भी झड़ गई. खपरैल के घरों में रहने वाले के घर पूरी तरह से बर्बाद हो गई. कई मवेशी और पशुपक्षी भी इस ओलावृष्टि की चपेट में आ गए. किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर फसल लगाई थी. जो बर्बाद हो गई. अपनी इसी परेशानी को बताने ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे.

एक एक किलो के ओले गिरे हैं. पहले कभी नहीं देखा था. खपरैल के घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. धान और सब्जी की पूरी फसल बर्बाद हो गई है. -पिंगल गोटा, प्रभावित ग्रामीण

धान, महुआ, तेंदू, चार हमारी जीविका का साधन है जो पूरी तरह बर्बाद हो गई है. कलेक्टर ने जांच के बाद मुआवजा की बात कही है. -बृजलाल मंडावी, प्रभावित ग्रामीण

सिहावा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने सरकार से जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कोशिश करेंगे. धमतरी कलेक्टर ने बताया कि राजस्व की टीम को नुकसान का आंकलन करने भेजा गया है. जैसे ही रिपोर्ट आएगी. जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि ने कराया कश्मीर और शिमला का एहसास, कवर्धा से कांकेर तक 'ओले ओले'
दंतेवाड़ा गमपुर एनकाउंटर पर सवाल, कथित नक्सली की पत्नी ने कहा- "माओवादी नहीं किसान था", जवानों पर लूटपाट का भी आरोप
मार्च में दिसंबर जैसा मौसम, गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश और ओलवृष्टि के बाद घना कोहरा
Last Updated : Mar 21, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.