ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बर्फबारी का मजा ले रहे लोग, सेक्टर 34 में दिखा शिमला जैसा नजारा, जमकर सेल्फी ले रहे लोग - SNOW FALL IN CHANDIGARH

चंडीगढ़ में बर्फबारी देख लोग न सिर्फ बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं बल्कि बर्फबारी के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.

snow Fall in Chandigarh
चंडीगढ़ में बर्फवारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 6:58 AM IST

चंडीगढ़: अगर आप भी हरियाणा में हैं और शिमला-मनाली जाने का मन बना रहे हैं तो अपना प्लान कैंसिल कर दीजिए, क्योंकि अब आपको चंडीगढ़ में ही शिमला-मनाली वाली बर्फबारी का मजा मिलने वाला है. जी हां, चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में शिमला जैसा नजारा देखने हर कोई पहुंच रहा है. यहां लोग न सिर्फ बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं बल्कि नजारा देख एक फोटो भी क्लिक करवा रहे हैं.

चंडीगढ़ कार्निवाल में बर्फवारी: दरअसल चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवल 2024 में ट्राईसिटी वासियों के लिए इस बार खास माहौल बनाया गया है. इस बार कार्निवाल में कृत्रिम बर्फ से ढंकी हट्स और पेड़ पौधों को इस तरह से बनाया गया है कि आप इसे देख एक सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. मनाली हट्स की खूबसूरती के कारण अब ट्राईसिटी वासियों को शिमला-मनाली जाने की जरूरत नहीं है.

Chandigarh Carnival 2024
चंडीगढ़ कार्निवाल-2024 (ETV Bharat)

मिनी हट्स दिला रही मनाली की याद: कार्निवाल आयोजकों की ओर से इस बार कार्निवाल में विजिटर्स को बर्फबारी के आनंद का अहसास करवाया जा रहा है. प्रवेश द्वार से एंटर करते ही बनाए गए मनाली हट्स और ऊपर से हो रही कृत्रिम बर्फबारी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. शालू एम्यूजमेंट के बैनर तले चल रहे चंडीगढ़ कार्निवल 2024 को ट्राईसिटी की जनता से हर बार की तरह इस बार भी भरपूर प्यार मिलेगा.

प्रवेश द्वार को बनाया गया भव्य: कार्निवाल के आयोजक सत्यनारायण ने बताया कि ट्राईसिटी वासियों को हर बार की तरह कुछ नया और अलग देने को मिले, इसलिए हमने ये कृत्रिम बर्फबारी वाला सीन क्रिएट किया है. यहां भव्य प्रवेश द्वार के साथ ही आकर्षक सेल्फी पॉइंट लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. कार्निवाल में प्रवेश से पहले ही लोगों को नयापन देखने को मिलेगा. बाहर का लुक काफी बेस्ट है. अंदर प्रवेश करते ही मनाली हट्स और कृत्रिम बर्फबारी का नजारा लोग देखेंगे.

एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवल 2024 में काफी कुछ देखने योग्य है. हमने इस कार्निवाल को बच्चों और परिवार के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए तैयार किया है. हमें उम्मीद है कि लोग इसका पूरा आनंद लेंगे. पिछले लगभग 4 दशक से चंडीगढ़ और आसपास के एरिया में कार्निवाल हो रहा है. हर बार कुछ अलग और नयापन हम पेश करने की कोशिश करते हैं. -सत्यनारायण, कार्निवाल के आयोजक

बता दें कि इस बार चंडीगढ़ कार्निवाल में अलग-अलग तरह के झूले, खाने का स्टॉल और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लगाई गई है. लोग इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे. इस कार्निवल में खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजन, रंग बिरंगी लाइट, बच्चों के लिए झूले और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ कार्निवल का हुआ रंगारंग उद्घाटन, समां बांधेंगे सतिंदर सरताज और मोहम्मद इरफान, फेरो फ्लूइड बैंड मचाएगा धमाल

चंडीगढ़: अगर आप भी हरियाणा में हैं और शिमला-मनाली जाने का मन बना रहे हैं तो अपना प्लान कैंसिल कर दीजिए, क्योंकि अब आपको चंडीगढ़ में ही शिमला-मनाली वाली बर्फबारी का मजा मिलने वाला है. जी हां, चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में शिमला जैसा नजारा देखने हर कोई पहुंच रहा है. यहां लोग न सिर्फ बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं बल्कि नजारा देख एक फोटो भी क्लिक करवा रहे हैं.

चंडीगढ़ कार्निवाल में बर्फवारी: दरअसल चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवल 2024 में ट्राईसिटी वासियों के लिए इस बार खास माहौल बनाया गया है. इस बार कार्निवाल में कृत्रिम बर्फ से ढंकी हट्स और पेड़ पौधों को इस तरह से बनाया गया है कि आप इसे देख एक सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. मनाली हट्स की खूबसूरती के कारण अब ट्राईसिटी वासियों को शिमला-मनाली जाने की जरूरत नहीं है.

Chandigarh Carnival 2024
चंडीगढ़ कार्निवाल-2024 (ETV Bharat)

मिनी हट्स दिला रही मनाली की याद: कार्निवाल आयोजकों की ओर से इस बार कार्निवाल में विजिटर्स को बर्फबारी के आनंद का अहसास करवाया जा रहा है. प्रवेश द्वार से एंटर करते ही बनाए गए मनाली हट्स और ऊपर से हो रही कृत्रिम बर्फबारी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. शालू एम्यूजमेंट के बैनर तले चल रहे चंडीगढ़ कार्निवल 2024 को ट्राईसिटी की जनता से हर बार की तरह इस बार भी भरपूर प्यार मिलेगा.

प्रवेश द्वार को बनाया गया भव्य: कार्निवाल के आयोजक सत्यनारायण ने बताया कि ट्राईसिटी वासियों को हर बार की तरह कुछ नया और अलग देने को मिले, इसलिए हमने ये कृत्रिम बर्फबारी वाला सीन क्रिएट किया है. यहां भव्य प्रवेश द्वार के साथ ही आकर्षक सेल्फी पॉइंट लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. कार्निवाल में प्रवेश से पहले ही लोगों को नयापन देखने को मिलेगा. बाहर का लुक काफी बेस्ट है. अंदर प्रवेश करते ही मनाली हट्स और कृत्रिम बर्फबारी का नजारा लोग देखेंगे.

एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवल 2024 में काफी कुछ देखने योग्य है. हमने इस कार्निवाल को बच्चों और परिवार के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए तैयार किया है. हमें उम्मीद है कि लोग इसका पूरा आनंद लेंगे. पिछले लगभग 4 दशक से चंडीगढ़ और आसपास के एरिया में कार्निवाल हो रहा है. हर बार कुछ अलग और नयापन हम पेश करने की कोशिश करते हैं. -सत्यनारायण, कार्निवाल के आयोजक

बता दें कि इस बार चंडीगढ़ कार्निवाल में अलग-अलग तरह के झूले, खाने का स्टॉल और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लगाई गई है. लोग इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे. इस कार्निवल में खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजन, रंग बिरंगी लाइट, बच्चों के लिए झूले और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ कार्निवल का हुआ रंगारंग उद्घाटन, समां बांधेंगे सतिंदर सरताज और मोहम्मद इरफान, फेरो फ्लूइड बैंड मचाएगा धमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.